बारात से लौट रहे युवक की बाइक पेड़ से टकराई, मौत
Rampur News - अजीमनगर थाना क्षेत्र में बारात से लौटते समय एक युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

अजीमनगर थाना क्षेत्र में बारात से लौट रहे युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। हादसा थाना क्षेत्र के खौद साप्ताहिक बाजार के पास हुआ। केमरी थाना क्षेत्र के चकिया हयातनगर निवासी कमल अपने दोस्त गंगापुर कदीम निवासी सतीश के साथ खौद स्थित एक मैरिज हाल में बारात में आया था। बुधवार रात करीब 12 बजे युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से घर वापस जाने लगा।
बताते हैं खौद साप्ताहिक बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल चली गई। लेकिन तब तक कमल उम्र 24 वर्ष की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मृतक के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। देर रात को ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।