आठ लाख के जेवरात के साथ टैक्सी ड्राइवर को दबोचा
Kannauj News - फोटो 11-पकड़े गए चोर से जानकारी लेते को मनोज कुमार सिंह व कोतवाल अजय कुमार अवस्थी।-बारात में आई दूसरी गाड़ी से चुराया था गहनों भरा बैग-पुलिस ने 24 घंट

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में आई बारात में एक टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर से जेबरात भरा बैग पार कर दिया था। इस मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बैग पार करने वाले को चिन्हित किया था। पुलिस ने उसे लक्षीराम नगला गांव के पास से मय चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बैग में लगभग 8 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात रखे थे। इटावा जनपद के उसराहार थाना अंतर्गत उदयीला गांव निवासी अजय अग्निहोत्री की बारात मंगलवार को नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित चंद्रकांता पैलेस में आई थी।
अजय के मामा की बेटी शैली के पास जेवरात से भरा बैग था। जिसमें सोने का हार, चार सोने की चूड़ी, सोने का बेंदा, अंगूठी, झाले, पायल और करधनी लगभग 8 लाख रुपए के जेबरात रखे थे। शैली ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी कार में बैग रख दिया और अंदर शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए चली गई। इस बीच बारात में शामिल होने आई एक अन्य ईको गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी में रखे बैग को देख लिया। शैली के जाते ही उसने किसी तरह गेट खोलकर उसमें रखे जेवरात भरे बैग को पार कर दिया और मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद जब शैली कार से जेवरात भरा बैग लेने पहुंची, तो गाड़ी का दरवाजा खुला था और उसमें रखा बैग गायब था। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों को दी। इस मामले में औरैया जनपद के एरवा कटरा थाना अंतर्गत उमरेडी पटना गांव निवासी प्रशांत कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होते ही कोतवाल अजय कुमार अवस्थी और में बाजार चौकी इंचार्ज दीपांजलि वर्मा पुलिस टीम के साथ इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गेस्ट हाउस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को कार के अंदर से बैग निकालते और उसे ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को लक्षीराम नगला गांव के पास से संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके पास से लगभग 8 लाख रुपए कीमत के जेबरात भरा बैग भी बरामद हो गया। पकड़ा गया अभियुक्त औरैया जनपद के एरवा कटरा थाना अंतर्गत पहाड़ी नगला गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र मनोज सिंह है। पुलिस अब उसका अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह गांव के ही अजय कुमार की ईको कार चलता है। इस गाड़ी को शिवा पांडेय बुकिंग करा कर लाए थे। ---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।