आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं मजदूर
Mirzapur News - मिर्जापुर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों ने अपनी स्थिति सुधारने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोहन लाल यादव ने कहा कि सरकारी प्रयासों के बावजूद मजदूरों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। श्रमिक...

मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के फतहा में गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शशि सिंह गुट,मानवाधिकार परिषद व अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से अंतर राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन लाल यादव ने कहा कि तमाम सरकारी कवायदों के बावजूद पीतल बर्तन,पत्थर, कालीन, ईंट भठ्ठा, खेती किसानी, बीड़ी,भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों के मजदूरों की स्थिति,परिस्थिति में जरा भी सुधार नहीं हुआ। हालत यह है कि श्रमिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। एक मई रश्म अदायगी भर रह गया है। उन्होंने सरकार से मजूदरों की स्थिति पर ध्यान देने की मांग की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बबलू खा, प्रभाशंकर आजाद, मिथिलेश तिवारी,श्याम लाल यादव, राकेश सिंह पटेल, जगदीश प्रसाद खरवार, अब्दलु अंसारी, योगेंद्रद कुमार, अशोक सिंह,लाल साहब बिंद, सुरेश यादव आदि ने गोष्ठी को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।