Indian Farmers Union Demands New Schemes for Laborers on May Day भाकियू ने मजदूरों की दिहाड़ी को बताया नाकाफी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIndian Farmers Union Demands New Schemes for Laborers on May Day

भाकियू ने मजदूरों की दिहाड़ी को बताया नाकाफी

Rampur News - भारतीय किसान यूनियन ने मजदूर दिवस पर पंचायत का आयोजन किया। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने मजदूरों के उत्थान के लिए नई योजनाओं की मांग की। दरबारी लाल शर्मा ने मजदूरों की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 2 May 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू ने मजदूरों की दिहाड़ी को बताया नाकाफी

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मजदूर दिवस को लेकर पंचायत प्रदेश कैम्प कार्यालय पर आयोजन हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव हसीब अहमद द्वारा की गई। जहां पर किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मजदूरों के उत्थान के लिए नई योजनाएं लाई जाना चाहिए। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश कैंप प्रभारी दरबारी लाल शर्मा ने कहा कि मजदूर दिवस सरकारी आंकड़ों में मात्र औपचारिक रह गया है। मजदूरों की स्थिति वास्तव में खराब है। मजदूरों का शोषण हर स्तर पर हो रहा है, जिसको रोकने का हर सम्भव प्रयास होना चाहिए। सरकारी स्तर पर मजदूरों की दिहाड़ी का मानक बहुत कम है,जिससे मजदूर अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा है।

मजदूर की आर्थिक दशा बहुत खराब है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि मजदूरों के उत्थान के लिए नई योजनाएं लाई जाएं जिससे मजदूर दिवस सार्थक हो सके। इस दौरान रामोतर,नल सिंह यादव,नाज़िम खा,मुस्तकीम,खलील,नरोत्तम,खेमकरण,अनीस अहमद,राम बहादुर यादव,चौधरी राजपाल सिंह,साबिर अली,मोहद तालिब , महिंदर सिंह,परमोद यादव,काशीराम,अशोक कुमार सागर,दयाराम शर्मा , दीपचंद प्रधान,मंगल सिंह,नत्थो सिंह आदि मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।