Kasim Nagar Faces Urgent Infrastructure Crisis Poor Roads Water Issues and Safety Hazards बोले उन्नाव : एक नहीं कई समस्याएं, क्या-क्या गिनाएं, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsKasim Nagar Faces Urgent Infrastructure Crisis Poor Roads Water Issues and Safety Hazards

बोले उन्नाव : एक नहीं कई समस्याएं, क्या-क्या गिनाएं

Unnao News - कासिम नगर के निवासी बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। लटकते तार, टूटी सड़कें और गंदा पानी स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं। वार्ड में कोई सामूहिक शौचालय नहीं है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 2 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बोले उन्नाव : एक नहीं कई समस्याएं, क्या-क्या गिनाएं

कासिम नगर में लोग बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं। लटकते तार, टूटी सड़कें, गंदा और खारा पानी लोगों के जीवन में संकट बना है। टूटी सड़कें हर वक्त सफर में ‘दर्द दे रही हैं तो लटकते तार रोजाना जान जोखिम में होने का अहसास करा रहे हैं। हैंडपंप और सबमर्सिबल से निकलने वाले गंदे और खारे पानी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से यहां के निवासियों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि हमारे वार्ड में कई समस्याएं हैं। आपको क्या-क्या गिनाएं कासिम नगर में 10 हजार से अधिक आबादी है।

इसमें आंशिक रूप से पीतांबर नगर, जबकि पीताम्बर नगर-2, इब्राहिम बाग, कासिम नगर पूरी तरह से वार्ड में शामिल हैं। यहां तमाम तरह की मुश्किलें हैं। मुख्य मार्ग से निकलने वाले नाले से जलनिकासी नहीं होती है बल्कि उल्टा इसका पानी सड़कों पर भरता है। सालों से नाला चोक पड़ा है, मगर इसकी सफाई नहीं कराई गई। पूरे वार्ड में कोई सामूहिक शौचालय नहीं है। इस कारण मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान कौशल किशोर ने कहा कि सड़कें बहुत खराब हैं। अभी कुछ साल पहले जो सड़कें बनाई गई हैं, वह बदहाल हैं। वह भी मानक के अनुरूप नहीं बनी हैं। शिवनगर के मुख्य मार्ग को बिना खोदे भवनों के लेवल से नीचे किए बिना उन्हें बना दिया गया है। इस कारण घर नीचे हो गए हैं और बारिश का पानी घरों में भर रहा है। अमृत योजना के तहत जो सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें दुरुस्त नहीं कराया गया है। हमारे वार्ड में अनगिनत समस्याएं हैं। निखिल सिंह चौहान ने बताया कि अमृत योजना के तहत सीवर और वाटर लाइन बिछाई गई है। पानी शुरू है पर नियमित नसीब नहीं होता है। कभी-कभार ही मिल पाता है। लाइन में लीकेज की समस्या भी बहुत है। सीवर लाइन भी साफ होना जरूरी है। जब से लाइनें शुरू हुई हैं, उन्हें साफ नहीं कराया गया है। सुंदरम शुक्ला गोलू ने कहा कि आज भी बिजली के तार जान पर खतरे की तरह बिछे हुए हैं। इसके लिए खंभे लगवाने बहुत जरूरी है। इसकी वजह से अधिक फाल्ट और खतरे का डर बना रहता है। पीछे के मोहल्लों में मकड़ी के जाल की तरह तार फैले हैं। इसके लिए जरूरी है कि वहां तक खम्भों को लगवाया जाए और लाइनों को व्यवस्थित किया जाए ताकि हादसे का खतरा टल सके। सार्वजनिक शौचालय की हो व्यवस्था निखिल मिश्रा ने बताया कि वार्ड में कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इस कारण तमाम लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। हाईवे से जुड़े मोहल्ले में बड़ी संख्या में दुकानें हैं। किराये पर दुकानें चलाने वालें लोगों को सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण काफी दिक्कतें होती हैं। इनके अलावा भी लोग अपनी कमाई के हिसाब से किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं, लेकिन शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं उन्हें नहीं मिल रही हैं। सार्वजनिक शौचालय बनने से उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ये प्रस्ताव हैं लंबित सभासद नवीन सिंह ने कई विकास कार्य भी कराए हैं। 10 से 12 सड़कों के निर्माण और बिजली के 50 पोल के लिए प्रस्ताव दिया है। इब्राहिम बाग में बारातसाला और प्रत्येक मोहल्ले में कम से कम एक-एक अच्छा पार्क बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। सुझाव 1. अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कों को दुरुस्त कराने पर गंभीरता दिखाई जाए। 2. पोल लगाकर बिजली लाइन को व्यवस्थित ढंग से घरों तक पहुंचाने का काम किया जाए। 3. इब्राहिम बाग मोहल्ले में लोगों की सुविधा के लिए बारात शाला का निर्माण कराया जाए। 4. सार्वजनिक शौचालय का वार्ड में सुविधा के हिसाब से निर्माण होना चाहिए। 5. वार्ड की खस्ताहाल सड़कों को निर्माण की दरकार है। सड़कें जर्जर होने से आवागमन में असुविधा होती है। 6. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के स्वस्थ्य शरीर के लिए पार्क का निर्माण किया जाए ताकि लोग सुबह और शाम को व्यायाम कर सकें। शिकायतें 1. सीवर लाइन शुरू होने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। इससे गंदगी का भरमार है। 2. अमृत योजना ने वार्ड की सड़कें खराब कर दी हैं। बारिश में राहगीरों को और परेशानी होगी। 3. वार्ड के बड़े होने के सापेक्ष सफाई कर्मचारियों की तैनाती नहीं है। 4. सफाईकर्मियों के न आने से गंदगी व्याप्त है। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव न होने लोग बीमार हो रहे हैं। 5. डस्टबिन और कूड़ा फेंकने की व्यवस्था न होने से लोग खुले में कचरा फेंकते हैं। 6. अमृत योजना के तहत बिछाई गई लाइनों में लीकेज की समस्या बनी है। इसके अलावा हर रोज पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। बोले बाशिंदे पानी की काफी किल्लत है। नलों से जो पानी निकलता है, उसे पीना मुश्किल है। मोहल्ले की हर गलियों का पानी खराब है। -मुनेश्वर सड़कों की हालत काफी खराब है। बारिश के दिनों में निकलना भी खतरे से खाली नहीं होता है। सड़कें दुरुस्त कराई जाएं। - राजू इब्राहिम बाग में बारातशाला की काफी जरूरत है। कई जरूरतमंद परिवार हैं, जो गेस्ट हाउस में शादी करने में सक्षम नहीं हैं।- कमलेश अमृत के तहत बिछाई गई लाइनों में लीकेज की समस्या बनी रहती है। पानी भी कभी-कभी आता है। रोज पानी दिया जाए। - संतोष एक पार्क की बहुत जरूरत है। वार्डों में कई-कई पार्क बने हैं। मगर, कासिम नगर वार्ड में एक भी पार्क नहीं बनवाया गया। - ओंकार वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या पर्याप्त नहीं दिखती है। इस कारण हर रोज साफ-सफाई अच्छी नहीं हो पाती है। -रामदीन बोले जिम्मेदार लोगों को समस्याओं से जल्द निजात दिलाएंगे वार्ड की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दुरुस्त कराने का काम कराया जाएगा। जो अभी विभाग स्तर से काम होने लायक हैं, उन्हें तत्काल कराया जाएगा। बाकी प्रस्ताव रखकर काम पूरा कराने पर गंभीरता दिखाई जाएगी। - एसके गौतम, ईओ उन्नाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।