District Level Skill Exhibition Organized at DIET with Business Support Fund for Schools डायट में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDistrict Level Skill Exhibition Organized at DIET with Business Support Fund for Schools

डायट में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन

रुद्रपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कौशल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 22 विद्यालयों को 5000 रुपए का बिजनेस सपोर्ट फंड प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 2 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
डायट में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन

रुद्रपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कौशल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 22 विद्यालयों को व्यावसायिक सहयोग निधि (बिजनेस सपोर्ट फंड) के अंतर्गत 5000 प्रति विद्यालय प्रदान किए गए। यह राशि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत श्रेष्ठ व्यवसायिक विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए दी गई। प्रदर्शनी में इन चयनित विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत बिजनेस आइडिया के तहत निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कौशलम् पाठ्यचर्या लागू कर उन्हें व्यवसायिक शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 उद्यमशील उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम कोआर्डिनेटर चेतना मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि स्वरोजगार व उद्योग की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर चेतना मिश्रा, सह-कोऑर्डिनेटर सीमा त्रिवेदी, डायट प्राचार्य गीता किरण, डॉ. विनीता, ताबीदा अली, पवन कुमार, मनोज कुमार चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।