Jaipur asi alleged trapped asking bribe from hukka bar manager video viral know truth पूरे हैं ना,कोई कमी तो नहीं;जयपुर में ASI का हुक्का बार संचालक से घूस मांगता VIDEO वायरल, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur asi alleged trapped asking bribe from hukka bar manager video viral know truth

पूरे हैं ना,कोई कमी तो नहीं;जयपुर में ASI का हुक्का बार संचालक से घूस मांगता VIDEO वायरल

पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले के मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक एएसआई का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है,जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो 1 मिनट 29 सेकंड का है,जिसमें एएसआई मदनलाल सादी वर्दी में एक व्यक्ति से पैसे लेते नजर आ रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 2 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
पूरे हैं ना,कोई कमी तो नहीं;जयपुर में ASI का हुक्का बार संचालक से घूस मांगता VIDEO वायरल

पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले के मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक एएसआई का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है,जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो 1 मिनट 29 सेकंड का है,जिसमें एएसआई मदनलाल सादी वर्दी में एक व्यक्ति से पैसे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एएसआई यह पूछते सुने जा सकते हैं – “पूरे हैं ना,कोई कमी तो नहीं।” जवाब में पक्षकार कहता है – “पूरे हैं,सरजी। छोटे भाइयों का ध्यान रखा करो।”

यह मामला मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास चार माह पहले खुले एक कैफे से जुड़ा है। आरोप है कि एएसआई मदनलाल ने कैफे संचालक से हुक्का बार भी चलाने के लिए कहा और इसके बदले हर महीने 15 हजार रुपए देने की डील तय की। संचालक ने यह राशि दी भी,लेकिन 13 फरवरी को डीएसटी (डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम) ने हुक्का बार पर छापा मार दिया और संचालक अजयराज सिंह,शंभू सिंह और मैनेजर हार्दिक सिंह सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

छापे के बाद हुक्का बार को बंद कर मंथली देना बंद कर दिया गया,जिससे कथित तौर पर नाराज एएसआई ने दो बार और छापे डलवाए,लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। आरोप है कि तीसरी बार 30 अप्रैल की रात 10:30 बजे छापा मारकर कर्मचारी करण सिंह को उठाकर ले जाया गया। उसे छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपए की घूस ली गई,जो अब वायरल वीडियो के रूप में सामने आया है। वीडियो में एएसआई पैसे लेने के बाद दूसरे कमरे में जाते हैं और करण सिंह को देखकर उसके कंधे पर हाथ रख छोड़ देते हैं। इस दौरान कुछ दस्तावेजों पर साइन भी करवाए जाते हैं।

पथराव का भी आरोप

कैफे संचालक का आरोप है कि 25 अप्रैल की रात कुछ युवकों ने कैफे पर पथराव किया। यह हमला एएसआई के कहने पर किया गया, जब युवकों को कैफे में एंट्री नहीं मिली। मौके से टूटे हुक्के के पाइप और अन्य वस्तुएं बरामद हुईं,जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं और फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है।

पुलिस और एएसआई के बयान

थाना इंचार्ज लखन सिंह खटाना का कहना है,“अगर किसी ने गलत किया है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। लेकिन घूस देने और लेने वाले दोनों ही दोषी होते हैं।” वहीं, एएसआई मदनलाल का कहना है,“मुझे केवल एक फोटो मिला है, जिसमें किसी प्रकार से कोई राशि नहीं ली जा रही है। ना ही मैंने कोई राशि ली है।” फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है।

क्रेडिट-सचिन शर्मा