Two sisters killed husband of one with common lover in Nalanda Bihar 2 बहनों का 1 प्रेमी, तीनों ने मिलकर रची खौफनाक साजिश; बिहार में अवैध संबंध का खूनी अंजाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTwo sisters killed husband of one with common lover in Nalanda Bihar

2 बहनों का 1 प्रेमी, तीनों ने मिलकर रची खौफनाक साजिश; बिहार में अवैध संबंध का खूनी अंजाम

परिजनों ने बताया कि मृतक राम प्रसाद को उसकी पत्नी ने बहला फुसलाकर ससुराल रसूली बिगहा गांव बुलाया गया था, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
2 बहनों का 1 प्रेमी, तीनों ने मिलकर रची खौफनाक साजिश; बिहार में अवैध संबंध का खूनी अंजाम

बिहार के नालंदा में अवैध संबंध में खूनी खेल का मामला प्रकाश में आया है। जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूली बिगहा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी राम प्रसाद बिंद के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राम प्रसाद की हत्या उसकी पत्नी, साली और गांव के ही एक ऑटो चालक, जो दोनों बहनों का प्रेमी है, ने मिलकर की है।

परिजनों ने बताया कि राम प्रसाद को उसकी पत्नी ने बहला फुसलाकर ससुराल रसूली बिगहा गांव बुलाया गया था, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई लुधियाना की एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और लगभग दस दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने मायके आने की जिद और राम प्रसाद वहां चला गया। वहां जब अपनी पत्नी और साली के अवैध संबंध की जानकारी हुई, तो उसने विरोध किया। इससे नाराज होकर तीनों ने साजिश के तहत उसकी जान ले ली। हालांकि, गांव में चर्चा है कि युवक ने खुद फांसी लगाई थी। मृतक की पत्नी द्वारा सूचना देने के बाद उसका शव उसके परिजन अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें:थानेदार बनकर आया, ले गया दो लाख के जेवर; सीसीटीवी वीडियो देख चकरा गया दुकानदार

इस मामले में खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई है। शकुराबाद थाना से जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला खुदागंज थाना को स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। मृतक के परिजनों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:कोर्ट खर्च और बोलेरो भेजो तो कार्रवाई होगी, रेप पीड़िता से महिला की डिमांड