होमगार्ड बहाली को लेकर डीएम व एसएसपी ने किया मैदान का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर में एलएस कॉलेज मैदान में 5 से 22 मई तक होमगार्ड की बहाली होगी। प्रशासन ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। 296 पदों के लिए 17319 आवेदन आए हैं, जिसमें पुरुष, महिलाएं और ट्रांसजेंडर शामिल हैं।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एलएस कॉलेज मैदान में आगामी पांच से 22 मई तक होमगार्ड की बहाली होनी है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार की सुबह डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने मैदान का निरीक्षण किया। बताया गया है कि 296 पदों पर बहाली होगी। इसको लेकर 17319 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें पुरुष 13669, महिला 3649 और ट्रांसजेंडर का एक आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 अप्रैल से गृहरक्षा वाहिनी की वेबसाइट http पर उपलब्ध है। एलएस कॉलेज मैदान में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
इंट्री गेट पर ही प्रवेशपत्र की जांच की जाएगी। मैदान में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। अपर समाहर्ता राजस्व और पुलिस अधीक्षक नगर को संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।