कोर्ट खर्च और बोलेरो भेजो तब कार्रवाई होगी, रेप पीड़िता से महिला दारोगा की डिमांड; एसपी ने नाप दिया
27 अप्रैल को एक युवती के साथ रेप किया गया। पीड़िता परिजनों के साथ थाने पर पहुंची और उसी दिन आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया गया लेकिन आगे की कार्रवाई केलिए आईओ पिंकी कुमारी ने अपनी डिमांड रख दी।

बिहार के मोतिहारी में एक महिला दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला दारोगा पिंकी कुमारी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें एक रेप पीड़िता से संबंधी से लग्जरी कार(बेलेरो) और कोर्ट खर्च की मांग करती बताई जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऑडियो की जांच क बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामला पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी थाने का है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
दरअसल पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 27 अप्रैल को एक युवती के साथ रेप किया गया। घटना के बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने पर पहुंची और उसी दिन आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया गया लेकिन इस मामले में तीन दिनों तक मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान की कार्रवाई नहीं की गयी।
इस मामले में थानाध्यक्ष ने दारोगा पिंकी कुमार को कांड के अनुसंधान का जिम्मा दिया। पीड़िता के रिश्तेदारों ने जब फोन कर पिंकी कुमारी को कार्रवाई तेज करने की गुहार लगाई तो उनका संवेदनहीन चेहरा उजागर हो गया। उन्होंने पीड़िता के रिश्तेदार से मेडिकल जांच और कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बोलरो जैसी लग्जरी गाड़ी और कोर्ट में खर्च की मांग कर दी। रिश्तेदार के मोबाइल में दारोगा की बात रिकार्ड हो गयी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच अरेराज डीएसपी से कराई गई। जांच में मामला सत्य पाया गया। अरेराज डीएसपी से मामले की जांच कराई गई। उसके आधार पर हरसिद्धि थाना में तैनात दरोगा पिंकी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से रेप पीड़ितों के प्रति मोतिहारी पुलिस की सवेदनशीलता की सच्चाई उजागर हो गयी है।