Man shot dead while returning from Tilak ceremony murder sensation in Patna तिलक समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में मर्डर से सनसनी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMan shot dead while returning from Tilak ceremony murder sensation in Patna

तिलक समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में मर्डर से सनसनी

पटना के पालीगंज में तिलक समारोह से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों का फिलहाल सुराग नहीं लग पाया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
तिलक समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में मर्डर से सनसनी

बिहार के पटना जिले के पालीगंज में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रानीपुर गांव निवासी ऋतु साव के 35 वर्षीय बेटे झगरू उर्फ रौशन कुमार के रूप में हुई है। वह बुधवार देर रात एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था। वहां से बाइक पर लौटते समय उसकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि रौशन कुमार वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। वह पालीगंज में ही मकान बनाकर रहता था। बुधवार रात को वह रानीपुर गांव में एक तिलक समारोह में गया था। वहां से भोज खाकर वह रात में अकेला बाइक पर निकला था। तभी रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। रात भर वह घर नहीं लौटा। अहले सुबह उसका शव सड़क पर पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप

इसके बाद परिजन को रौशन की मौत की खबर मिली तो, घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके से युवक की बाइक समेत अन्य सामान बरामद किए। एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस परिजन और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। शव का पटना एम्स में पोस्टमार्टम कराया गया।