Hindi NewsBihar NewsNitish Kumar helicopter landing accident averted tin shed flew away lapse in CM security
हादसा टला, नीतीश के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के समय उड़ा टीन शेड, सीएम सुरक्षा में लापरवाही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नालंदा जिले के दौरे पर पहुंचे। राजगीर में हेलिकॉप्टर के उतरते समय एक टीन शेड उड़कर आ गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 2 May 2025 01:26 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार को एक हादसा होते-होते बच गया। नालंदा जिले के राजगीर में उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान एक टीन शेड उड़कर आ गया। गनीमत रही कि टीन का टुकड़ा हेलिकॉप्टर से थोड़ा दूर था। अगर पास आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मचारी और अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। हालांकि, सीएम नीतीश के हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।