दो नवंबर तक शुरू होगा गंगा एक्सप्रेस वे, 88 फीसदी तक पूरा हो चुका है काम
यूपी की संगम सिटी प्रयागराज को पश्चिम यूपी में मेरठ से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे पर दो नवंबर से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। नवंबर से मेरठ तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इस एक्सप्रेस वे में सोरांव तहसील के 20 गांव शामिल हैं।

यूपी की संगम सिटी प्रयागराज को पश्चिम यूपी में मेरठ से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे पर दो नवंबर से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। नवंबर से मेरठ तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इस एक्सप्रेस वे में सोरांव तहसील के 20 गांव शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां पर अधिग्रहण और दूसरे काम हुए। निर्माण कार्य को महाकुम्भ के पहले ही पूरा करना था, लेकिन अब यह काम दो नवंबर को पूरा होगा।
गंगा एक्सप्रेस को कुम्भ मेला 2019 के दौरान प्रयागराज में योगी सरकारी की कैबिनेट ने मंजूरी दी थी, जिसके बाद काम शुरू हुआ। सोरांव तहसील के पश्चिमनारा, पूरबनारा, जलियासई, सराय मदन सिंह, उर्फचांटी तरती, गिरधरपुर गोडवा, सरांय भारत उर्फ होलागढ़, सराय हरीराम, परसूपुर नारी, मालापुर, फतेहपुर तालुके सहावपुर, कमलापुर जलालपुर, सरायनंदन उर्फ समसपुर, सरायनंददन उर्फ समसपुर, लखनपुर करन, रोही, खेमकरनपुर, सराय अर्जुन उर्फ हरिमडिला, जूड़ापुर दांदू, बारी, माधोपुर मलाक चतुरी में 15 किलोमीटर से अधिक सड़क से यह पुल जाएगा।
88 फीसदी तक पूरा हो चुका है काम
यह काम यूपीसीडा कर रहा है। अफसरों ने बताया कि 88 कि 88 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है। अब केवल मिलान का काम बचा है। दो नवंबर को काम शुरू करने का लक्ष्य रखा गय है। इस अवधि में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
औद्योगिक गलियारे का भी हो रहा निर्माण
इस गंगा एक्सप्रेस वे के साथ ही औद्योगिक गलियारा भी बन रहा है। जिसके लिए जमीन अधिग्रहित करनी है। 166 करोड़ रुपये का बजट शासन ने जारी किया है और जिसमें से 65 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।
जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस बारे में कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे वेका काम अब अंतिम चरण में है। यूपीसीडा के अफसरों ने बताया कि दो नवंबर तक काम पूरा कर लेंगे। लगातार निगरानी की जा रही है। जहां पर समस्या होगी, उसे दूर करा लिया जाएगा।