DM Alok Kumar Inspects Wheat Purchase Centers in Sant Kabir Nagar क्रय केन्द्रों का करें निरीक्षण, पूरी कराएं खरीद, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDM Alok Kumar Inspects Wheat Purchase Centers in Sant Kabir Nagar

क्रय केन्द्रों का करें निरीक्षण, पूरी कराएं खरीद

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के डीएम आलोक कुमार ने गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित लक्ष्य 24000 मीट्रिक टन को समय पर पूरा करना आवश्यक है। लापरवाही करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 2 May 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
क्रय केन्द्रों का करें निरीक्षण, पूरी कराएं खरीद

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के डीएम आलोक कुमार ने गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें। खरीद में आ रही समस्याओं को दूर कर तय समय सीमा के अंदर खरीद का लक्ष्य पूरा कराएं। लापरवाही बरतने वाले क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन से जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 24000 एमटी निर्धारित किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपया प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 48 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें से खाद्य विभाग के 22, पीसीएफ के 22, मण्डी समिति के 01 एवं भाखानि का 03 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है।

जनपद को आवंटित गेहूं खरीद लक्ष्य 24000 मी.टन के सापेक्ष 30 अप्रैल तक 2135.798 मी. टन (8.89 प्रतिशत) गेहूं खरीद हुई है। जनपद में खाद्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य 11000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 1713.10 मीट्रिक टन (15.57 प्रतिशत), पीसीएफ को निर्धारित लक्ष्य 11000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 272.598 मीट्रिक टन (2.17 प्रतिशत), कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्धारित लक्ष्य 500 मीट्रिक टन के सापेक्ष 133.95 एमटी (26.79 प्रतिशत) एवं भारतीय खाद्य निगम को निर्धारित लक्ष्य 1500 मीट्रिक टन के सापेक्ष 16.15 एमटी (1.07 प्रतिशत) खरीद की गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश किया कि प्रत्येक क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर उसका भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बड़े कास्तकारों की सूची तैयार कराते हुए उनसे सम्पर्क कर गेहूं विक्रय के लिए प्रेरित करें। समस्त गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी किसान सम्पर्क रजिस्टर अवश्य बनाएं एवं जिस भी किसान से सम्पर्क करें उसका सम्पूर्ण विवरण सम्पर्क रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। प्रदेश में समस्त क्रय केन्द्र प्रातः 08 बजे से शाम 08 बजे तक खुले रखे जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रति दिन क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा क्रय केन्द्र पर सुबह 08 बजे से 09 बजे तक अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति ई-पॉप डिवाइस पर अवश्य दर्ज की जाएगी। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं क्रय करना सुनिश्चित करें और जनपद की खरीद को बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने जिला खरीद अधिकारी एडीएम को निर्देश दिया कि जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को गेहूं क्रय करने के कुछ लक्ष्य निर्धारित कर दिए जाएं, जिससे खरीद में अपेक्षित सुधार हो सके। ग्राम प्रधान, सेल्फ हेल्प ग्रुप ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी लेखपाल, कृषि विभाग व मण्डी परिषद के कर्मचारी का सहयोग लेकर कृषकों को सरकारी क्रय केन्द्रों, मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूं बिक्री के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानों से सम्पर्क करते हुए तेजी से खरीद करना सुनिश्चित करें। जिससे जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।