अटेवा ने आतंकवाद के विरोध में निकाला कैंडल मार्च की श्रद्धांजलि सभा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में अटेवा के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। सदस्यों ने पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। जूनियर हाई स्कूल परिसर में एकत्र होकर आजाद चौक तक मार्च किया गया।...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अटेवा से जुड़े सदस्यों ने आतंकवाद के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा कर पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। जूनियर हाईस्कूल परिसर में एकत्र हुए सदस्यों ने आजाद चौक तक मार्च निकाला। आतंकवाद का विरोध कर राष्ट्र के लिए एकजुटता दिखाई। अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान, उत्तर प्प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महामंत्री नरेन्द कुमार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएसशन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव तथा जिला कोषाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी की अगुवाई में जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान ने कहा कि आतंकवादियों के इस कायरता पूर्ण कार्य से पूरे देश का शिक्षक कर्मचारी आहत है। इस कठिन समय में देश, सरकार व देशवासियों में रोष व्याप्त है। सैकड़ों संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात जूनियर हाई स्कूल से गोलाबाजार होते हुए आजाद चौक तक कैंडिल मार्च किया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर कैंडिल जलाकर मार्च का समापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।