Congress has no existence carrying RJD bag ruling party and opposition fire on Prashant Kishor कांग्रेस का वजूद नहीं, राजद का झोला उठा रही; प्रशांत किशोर बोले तो पक्ष, विपक्ष दोनों गुस्से में, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCongress has no existence carrying RJD bag ruling party and opposition fire on Prashant Kishor

कांग्रेस का वजूद नहीं, राजद का झोला उठा रही; प्रशांत किशोर बोले तो पक्ष, विपक्ष दोनों गुस्से में

प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है। कांग्रेस का कोई वजूद बिहार में नहीं है। कांग्रेस पार्टी लालू जी की पार्टी का झोला उठाने का काम कर रही है। दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को कांग्रेस ने लालू जी के हवाले कर लिया दिया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 2 May 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस का वजूद नहीं, राजद का झोला उठा रही; प्रशांत किशोर बोले तो पक्ष, विपक्ष दोनों गुस्से में

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पार्टी राजद का झोला उठाने वाली पिछलग्गू है। इस पर सियासी बवाल मच गया है। पीके के इस बयान पर सत्ता पक्ष और महागठबंधन दोनों हमलावर हो गए हैं। राजद और कांग्रेस के साथ बीजेपी और जदयू ने पीके को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पटना गांधी मैदान की रैली की याद दिलाई है।

जन सुराज नेता ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है। कांग्रेस का कोई वजूद बिहार में नहीं है। कांग्रेस पार्टी लालू जी की पार्टी का झोला उठाने का काम कर रही है। दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को कांग्रेस ने लालू जी के हवाले कर लिया दिया गया है। लेकिन लालू यादव की पार्टी के संयुक्त बिहार में 54 में 53 सांसद हुआ करते थे। वे भी आज चार पर सिमटकर रह गए हैं।

ये भी पढ़ें:10 दिन ट्यूशन लेकर भी बिना देखे 5 लाइन नहीं बोल सकते, तेजस्वी को पीके की चुनौती

कांग्रेस पर प्रशांत किशोर के इस बयान पर सियासत सुलग गई है। रारजेडी और कांग्रेस ने जहां तीखा हमला बोला है तो एनडीए ने भी चुटकी ली है। राजद प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर जो झोला पॉलिटिक्स कर रहे हैं तो यह क्यों नहीं बोलते हैं कि जेडीयू का झोला बीजेपी और एलजेपी ढो रही है। खुद वे भी बीजेपी का झोला उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मुकदमा से नहीं डरते, सच है वह कहेंगे; प्रशांत किशोर ने नीतीश के मंत्री को ललकारा
ये भी पढ़ें:नीतीश को प्रशांत किशोर की सीधी चुनौती, कल्याण बिगहा से शुरू करेंगे यह अभियान

तो बीजेपी प्रवक्ता दानिश इकवाल ने कहा है कि पीके कभी कांग्रेस के लिए रणनीति बनाते हैं आज उसी कांग्रेस को कोसते हैं। उनकी राजनीति दिशाहीन और अवसरवादी है। पीके को यह बताना चाहिए वे जनसेवा करना चाहते हैं या अपने ब्रांड को बेचकर सुर्खियां बटोरना। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि बिहार में चुनाव होने वाला है तो कुछ पॉलिटिकल ठग भी घूम रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता को नीतीश कुमार ही पसंद हैं। परेशान किशोर खुद एक पॉलिटिकल ठग हैं। विभिन्न राज्यों में जाकर विभिन्न पार्टियों का झोला उठाते रहते हैं और दूसरे को प्रवचन देते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान की रैली की याद दिलाई है। कहा है कि जिसने भी कांग्रेस पर बिना वजह अंगुली उठाई है उसका बुरा हाल हुआ है। शायद पीके यह भूल गए कि पहली रैली में उनका क्या अंजाम हुआ था। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने पीआर टीम और बीजेपी की बी टीम करार दिया है।