Prashant Kishor direct challenge to Nitish will start this campaign from CM ancestral villege Kalyan Bigha नीतीश को प्रशांत किशोर की सीधी चुनौती, सीएम के पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा से शुरू करेंगे यह अभियान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor direct challenge to Nitish will start this campaign from CM ancestral villege Kalyan Bigha

नीतीश को प्रशांत किशोर की सीधी चुनौती, सीएम के पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा से शुरू करेंगे यह अभियान

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज 11 मई से हस्ताक्षर अभियान चलाने वाली है जिसकी शुरुआत नीतीश कुमार के पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा(नालंदा) से की जाएगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाSun, 27 April 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश को प्रशांत किशोर की सीधी चुनौती, सीएम के पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा से शुरू करेंगे यह अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया। प्रशांत किशोर की पार्टी 11 मई से हस्ताक्षर अभियान चलाने वाली है जिसकी शुरुआत नीतीश कुमार के पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा(नालंदा) से की जाएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में विकास का दावा करने वाली एनडीए सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के गांव में कितना काम हुआ है। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 11 मई से होगी।

हरनौत की जनसभा में भाग लेने के लिए जनसुराज अभियान के तहत पहली बार नालंदा पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि नालंदा के बहुत सारे लोग जन सुराज में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 11 मई से जो हस्ताक्षर अभियान जन सुराज शुरू करने वाला है उसके तीन महत्वपूर्ण बिंदु हैं जोह नीतीश कुमार के कार्यों से जुड़े हुए हैं। जातीय गणना के बाद उन्होंने कहा था कि गरीब परिवारों को चिन्हित करके उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी। करीब 94 लाख परिवारों को दो लाख प्रति परिवार देने की घोषणा की गई थी। दो बजट बीत जाने के बाद भी किसी को राशि नहीं मिली। जन सुराज नीतीश कुमार के गांव में कितने लोगों को इसका लाभ मिला, इसकी सच्चाई का पता लगाना है। फिर पूरे राज्य में इस योजना के कार्यन्वयन की स्थिति का जायजा लेकर लोगों का हस्ताक्षर सरकार को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर पर मानहानि का केस करेंगे अशोक चौधरी, ऐसा क्या कर दिया पीके ने?

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2006 में नीतीश कुमार ने दलित और महादलित समाज के घर विहीन पर परिवारों को तीन डिस्मिल जमीन देकर घर बनवाने की बात कही थी। बाद में जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने तो पांच डिस्मिल कर दिया। लेकिन अधिकांश परिवारों को इसका लाभ नहीं मिला। दो लाख 34 हजार परिवारों को जमीन मिली लेकिन करीब 1 लाख 20 हजार ऐसे परिवार हैं जिन्हें कागजों पर ही जमीन दी गयी। उन्हें पर्चा तो दे दिया गया लेकिन जमीन पर दखल कब्जा नहीं दिलाया जा सका। देखना है कि नीतीश कुमार के अपने गांव में कितने दलित, महादलित परिवारों को इसका लाभ मिला।

ये भी पढ़ें:सिताब दियारा से बिहार बदलाव यात्रा शुरू करेंगे पीके, 20 मई की तारीख तय

पीके ने कहा कि हस्ता7र अभियान का तीसरा पॉइंट है जमीन सर्वे। पूरेबिहार में सर्वे के नाम पर जनता से लूट मची है। भूमि सुधार की कोई भी प्रक्रिया बिना घूस के नहीं पूरी हो पा रही है। तीन चार वर्षों में लैंड डिजिटाइजेशन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। दाखिल खारिज बगैर पैसे के नहीं होता। जन सुराज यह देखना चाहता है कि सीएम के गांव के लोगों का काम बगैर घूस दिए हो रहा है या नहीं।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा कि जैसे मोदी जी की 15 लाख की घोषणा जुमला साबित हुई वैसे ही नीतीश कुमार की 2 लाख का ऐलान महज जुमला है या हकीकत।

ये भी पढ़ें:पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर पीके ने गिनाई बीजेपी की गलती, कहा- विरोध होना चाहिए
ये भी पढ़ें:जनसुराज की उद्घोष यात्रा में पीके ने पूछे दो सवाल, लोगों को भी एक सलाह
ये भी पढ़ें:नीतीश, तेजस्वी पर तल्ख और चिराग पर सॉफ्ट क्यों हैं प्रशांत किशोर; खुद बताई वजह