पार्षद कराएं समस्याओं का समाधान
Agra News - भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की बैठक रविवार को महापौर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में हुई। महापौर ने पार्षदों से जनता की समस्याओं का समाधान करने और स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को टॉप 10 में लाने का...

भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वप्रथम भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का स्वागत किया गया। महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी पार्षद जनता की समस्याएं सुनकर उनका निदान कराएं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में काम करना हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को टॉप 10 की सूची में लाना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा के सभी पार्षद हमारे संगठन की रीड की हड्डी है। जनता की समस्याओं का निदान कराने में पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और योजनाओ को हमें गरीबों तक पहुंचना है। बैठक में पार्षद प्रकाश केसवानी, अनुराग चतुर्वेदी, शरद चौहान, हेमंत प्रजापति, राकेश जैन, रवि माथुर और हेमलता चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।