बस पड़ाव का निर्माण नहीं, सड़क पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन
बोले भभुआ,बोले भभुआ, बस पड़ाव का निर्माण नहीं, सड़क पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन भगवानपुर में सड़क पर वाहनो के खड़ा

बोले भभुआ, बस पड़ाव का निर्माण नहीं, सड़क पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन भगवानपुर में सड़क पर वाहनो के खड़ा रहने से आवागमन हो रहा प्रभावित बडे़ वाहनो के आने पर मुख्य सड़क से गुजरने से होती हैं काफी परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भगवानपुर बस पड़ाव का पटना से रिमोट कंट्रोल से शिलान्यास करने के बाद भी निर्माण नहीं हो सका है। इसके कारण के विभिन्न सड़कों पर बस , सीएनजी आटो,ई रिक्शा, पिकअप आदि यात्री वाहन खड़ा करने से यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण सुनील अग्रवाल ने बताया कि भगवानपुर में बस एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके कारण भगवानपुर मुंडेश्वरी नहर पथ, भगवानपुर रामपुर नहर पथ, भगवानपुर भभुआ मुख्य सड़क सहित कई स्थानों पर सड़क पर यात्री वाहनों को खड़ा करने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। सड़क पर यात्री वाहन खड़ा रहने से बच्चों को समय से स्कूल पढ़ने ले जाने, कोर्ट कचहरी में भभुआ जाने, मुंडेश्वरी धाम में दर्शन करने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण सियाराम, श्याम सुंदर राम और लक्ष्मण देव ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में बस पड़ाव का निर्माण होना अति आवश्यक है। बस एवं टैक्सी स्टैंड के अभाव में हमेशा सड़क पर ही यात्री वाहन खड़े रहते हैं। जिससे वाहनों की टक्कर होने से बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है। तत्कालीन उच्च अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी पंचायत में बस पड़ाव का पटना से शिलान्यास करने के बाद अंचल के द्वारा टोड़ी मौजा के नौखिला में बस पड़ाव निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजा गया है। जिसका टेंडर होने के बाद निर्माण कार्य हो सकता है। ग्रामीण रामदेव का कहना है कि भगवानपुर में बस पड़ाव का निर्माण हो जाने पर बनारस, सासाराम, भभुआ, मोहनिया, अधौरा,रावर्टसगंज, बस से जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सीएम के शिलान्यास करने के बाद भी नही बना वाहन स्टैंड भगवानपुर। भगवानपुर में वाहन स्टैण्ड बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया हैं,इसके बावजूद भी अब तक वाहन स्टैण्ड नही बन सका। भगवानपुर में सड़को पर जहां तहां वाहन खड़ी करने की समस्या तश की तश रह गयी। भगवानपुर के लोगो का कहना है कि जब सीएम ने शिलान्यास किया तो नही बना तो अब क्या वाहन स्टैड बनने की उम्मीद छोड़नी पडे़गी। जबकि भगवानपुर में वाहन स्टैण्ड नही बनने से आमजनो को आवागमन में परेशानी हो रही है। आखिर किन परिस्थितियो में वाहन स्टैण्ड नही बन सका,जिसकी शिकायत डीएम ,बीडीओ सहित जनप्रतिनिधियो को किया गया लेकिन अब तक आश्वासन के सिया कुछ नही मिला। ए.स. फोटो परिचय 27-भभुआ-10-बस पड़ाव नही रहने से भगवानपुर मुख्य सड़क पर खड़ी वाहनें बोले भभुआ, नियमित कूड़ा उठाव नहीं होने से फैली हैं नालियो में गंदगी गंदगी के कारण नाली जाम रहने से गली में बह रहा गंदा पानी नाली की गंदगी से निकल रही बदबु से आने जाने वालो को परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के गांव में नियमित कूड़ा उठाव योजना फेल हो गई है। जिससे स्वच्छता अभियान पर बुरा असर पड़ रहा है। इस योजना के तहत घर-घर नियमित कूड़ा उठाव योजना बंद होने से लोगों द्वारा जहां-तहां कूड़ा फेंका जा रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है। इससे लोगों में संक्रमिक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। वही ग्रामीणों द्वारा घरों के अंदर का कूड़ा दरवाजे पर बने नालियों में फेकने से नाली में कचरा भर गया है। जिससे नाली के जाम होने से घरों से निकलने वाला नाली का गंदा पानी गली के रास्ते में फैल रहा है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीण गोपाल और महेश का कहना है कि सरकार द्वारा बिहार स्वच्छ मिशन के तहत पंचायत के सभी गांव में नियमित कूड़ा उठाव करने के लिए ठेला, ई-रिक्शा, बेलचा,फरसा, टोकरी आदि समान खरीदने के लिए लाखों रुपए दिए थे। जिसके अंतर्गत पंचायत वार्डों में सफाई कर्मी भी बहाल किए गए थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह योजना पूरी तरह से फेल हो गई है। जिससे स्वच्छता अभियान को धक्का पहुंचाने से गंदगी के कारण गांव में संक्रमिक बीमारी फैलने की भय लोगों को सताने लगी हैं। फोटो परिचय 27-भभुआ-11-भगवानपुर में नालियो की सफाई नही होने से फैली हैं गंदगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।