SP Candle March Against Terrorism and Pakistan in Pahalgam After 28 Killed पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में सपा ने किया कैंडल मार्च, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSP Candle March Against Terrorism and Pakistan in Pahalgam After 28 Killed

पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में सपा ने किया कैंडल मार्च

Moradabad News - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत के खिलाफ सपा ने विधायक नवाब जान के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में हिंदू संगठनों और अन्य राजनीतिक दलों ने भी भाग लिया। सभी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में सपा ने किया कैंडल मार्च

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में 28 लोगों की जान लेने की कायराना हरकत के विरोध में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सपा ने विधायक नवाब जान के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के अतिरिक्त सभी सियासी दलों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की शाम ठाकुरद्वारा तहसील मुख्यालय के निकट सपा विधायक नवाब जान खान के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्तियों के साथ विधायक नवाब जान खान, मूसा खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष लियाकत अंसारी, सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे इरफान अंसारी, सपा जिला सचिव राकेश दानव, तहसील अध्यक्ष नवीन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख एजाज अंसारी, एडवोकेट नदीम सिद्दीकी आदि सपा समर्थक मौजूद रहे। पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।