Municipal Corporation s Negligence Leads to Garbage Pile-Up Despite Commissioner Gaurav Kumar s Orders बाराबिरवा चौराहे पर कचरे के ढेर से बंद हुई सड़क , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Corporation s Negligence Leads to Garbage Pile-Up Despite Commissioner Gaurav Kumar s Orders

बाराबिरवा चौराहे पर कचरे के ढेर से बंद हुई सड़क

Lucknow News - नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशों के बावजूद नगर निगम और सफाई एजेंसियों की लापरवाही जारी है। बाराबिरवा चौराहा और एसकेडी हॉस्पिटल के पास कचरे का अंबार लग गया है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
बाराबिरवा चौराहे पर कचरे के ढेर से बंद हुई सड़क

नगर आयुक्त गौरव कुमार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नगर निगम और उससे जुड़ी सफाई एजेंसियां लापरवाही से बाज नहीं आ रही हैं। बाराबिरवा चौराहा और एसकेडी हॉस्पिटल के पास रविवार को हालात ऐसे बन गए कि सड़क पर कचरे का अंबार लग गया। सड़क से एक गाड़ी निकालने तक की जगह नहीं बची थी। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी अनिल और शांति वीर ने बताया कि शनिवार को भी यहां से कचरा नहीं उठाया गया था। लगातार दो दिनों की गंदगी से सड़क किनारे कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। बता दें कि दो दिन पहले हुई बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को साफ तौर पर कहा था कि रोजाना कूड़ा उठना चाहिए। शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी। इसके बावजूद नगर निगम के जोन 5 और जोन 8 में कूड़ा उठाने में भारी लापरवाही सामने आई है।

ठेकेदार कंपनी पर उठ रहे सवाल

नगर निगम ने कंपनी को जोन 2, पांच और 8 में कूड़ा उठाने का काम दिया है। जोन 8 व पांच के बाराबिरवा, मुंडावीर, आजाद नगर और आलमबाग समेत कई क्षेत्रों की सफाई का काम नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी तीन-तीन दिन बाद कचरा उठाने आते हैं। सफाई का अनुबंध हफ्ते के सातों दिन का है। इसके बावजूद कंपनी मनमानी कर रही और नगर निगम के अधिकारी भी आंख मूंदे हैं।

लोगों को हो रही परेशानी

गंदगी से दुर्गंध फैल रही है, जिससे मरीजों और आम जनता को स्वास्थ्य जोखिम का खतरा बढ़ गया है। एसकेडी अस्पताल के पास गंदगी से एंबुलेंस और अन्य वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। गंदगी से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है।

नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल

लोगों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ कागजों पर सफाई दिखा रहा है। निगम द्वारा ठेकेदार कंपनियों को हर महीने करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। नगर आयुक्त द्वारा सख्ती के बावजूद व और ठेकेदार कंपनियां सुधरने को तैयार नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।