ग्रामीणों को जागरुक किया गया
गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत में आदिवासी चेंबर आफ कामर्स द्वारा युवकों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि करुणा करण मुर्मू ने बताया कि बैंकों से लोन लेकर बिजनेस शुरू किया जा सकता...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के खभाटांड़ गांव स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को आदिवासी चेंबर आफ कामर्स की तरफसे एक कार्यक्रम का आयोजन कर आदिवासी समाज के युवकों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चेंबर आफ कॉमर्स के फाउंडर करुणा करण मुर्मू उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकारी योजना के बैंकों से विभिन्न प्रकार का लोन मुहैया सरकार करवाती है। सभी युवक बैंकों से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करें। मुख्य अतिथि ने कहा कि जानकारी के अभाव में आदिवासी समाज के युवक योजना का लाभ सही तरीके से नहीं ले पाते हैं। चेंबर आफ कामर्स के प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मुर्मू ने कहा कि तीन ट्रेड में बिजनेस किया जा सकता है जिसमें मेन्युफेक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विस शामिल है। कार्यक्रम में उपस्थित मेदनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू ने भी उपस्थित युवकों को जागरूक किया। मौके पर संरक्षक देवीश्वर सोरेन, रामकुमार मुर्मू, सुरेश कुमार मुर्मू, नंद किशोर किस्कू, कृष्ण हेम्ब्रम, श्याम लाल मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।