Patients Struggle with Water Scarcity at Maharishi Vashistha Medical College Basti Hospital पानी के लिए मेडिकल कॉलेज में लग रही लंबी कतार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPatients Struggle with Water Scarcity at Maharishi Vashistha Medical College Basti Hospital

पानी के लिए मेडिकल कॉलेज में लग रही लंबी कतार

Basti News - महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के ओपेक अस्पताल में गर्मी के कारण मरीजों और तीमारदारों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। तीन वॉटर कूलर खराब हो गए हैं, जिससे लोगों को बाजार से पानी खरीदना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 28 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
पानी के लिए मेडिकल कॉलेज में लग रही लंबी कतार

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में पानी के लिए मरीजों व तीमारदारों की लंबी कतार लग रही है। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से स्थापित तीन वॉटर कूलर खराब होने से मरीजों और तीमारदारों के लिए पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है। भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तापमान में वृद्वि होने से लोगो को गर्मी और उमस से बेहाल है। ओपीडी के पास लगे वॉटर कूलर से सैकड़ों मरीज व तीमारदार को राहत मिलती है। वॉटर कूलर खराब होने से इमरजेंसी के सामने एक हैडपंप के सहारे मरीज व तीमारदारों की प्यास बुझ रही है। गॉयनी विभाग के पास लाखों के बजट से बना वॉटर कूलर शोपीस बनकर रह गया है। पुरानी इमरजेंसी के पास लगा वॉटर कूलर वर्षों से बंद पड़ा है। अस्पताल में वॉटर कूलर निष्क्रिय होने से मरीजों को बाजार से बंद बोतल के सहारे पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है, जिससे मरीजों के जेब ढीली हो रही है। तीमारदार रामस्वारथ का कहना है वॉटर कूलर खराब होने से वार्ड में भर्ती मरीज के लिए बाजार से कई बंद बोतल पानी खरीदना पड़ रहा है। मेडिसिन विभाग में परामर्श के लिए आए राजू ने बताया वॉटर कूलर खराब होने भीषण गर्मी में मरीज पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इस बाबत पर सीएमएस डॉ़ समीर श्रीवास्तव ने बताया खराब वॉटर कूलर को जल्द दुरूस्त करा दिया जाएगा।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।