गलत गाटा नम्बर लिख कर दी रजिस्ट्री, नहीं दिया कब्जा
Lucknow News - मोहनलालगंज में एक प्लाटिंग कम्पनी ने गलत गाटा संख्या के साथ रजिस्ट्री की और 10 साल बाद भी प्लाट पर कब्जा नहीं दिया। 2015 में अमित गुप्ता ने प्लाट खरीदा था, लेकिन कम्पनी ने कब्जा देने में असफलता दिखाई।...

मोहनलालगंज। गलत गाटा संख्या लिख कर प्लाटिंग कम्पनी ने रजिस्ट्री कर दी। 10 साल बाद भी प्लाट पर कब्जा नहीं दिया। डीसीपी, साउथ से शिकायत के बाद पुलिस ने कम्पनी के डारेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मकबूलगंज निवासी अमित गुप्ता ने रियल्टी इन्वेस्टमेंट्स सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बलवीर सिंह से 27 मार्च 2015 को प्लाट खरीदा था। कम्पनी ने कब्जा नही दिया। कुछ समय बाद कम्पनी ने बताया कि उनकी रजिस्ट्री में गलत गाटा नम्बर पड़ गया है उसे सही करवा कर कब्जा दे देंगे। प्लाट खरीदने के दस साल बाद भी कब्जा नही दिया। डीसीपी, साउथ के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।