Tragic Road Accident Claims Lives of Four Young Men in Bhbua India सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के चार युवकों की दर्दनाक मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Road Accident Claims Lives of Four Young Men in Bhbua India

सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के चार युवकों की दर्दनाक मौत

कैमूर के एनएच 219 पर परसियां पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक ने वाराणसी जाने के दौरान दम तोड़ दिया। तेज गति से आ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 27 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के चार युवकों की दर्दनाक मौत

एनएच 219 पर परसियां के पास बातचीत कर रहे युवकों को स्कार्पियो ने रौंदा तीन युवकों ने घटनास्थल पर तोड़ा दम, चौथे की मौत बनारस के रास्ते में हुई (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर के एनएच 219 पर परसियां पेट्रोल पंप के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही गांव के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। चालक घटना स्थल पर स्कार्पियो छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, आदर्श और आदित्य परसियां पेट्रोल पंप के समीप बाइक के साथ खड़े थे। इसी दौरान उनके गांव के विकास व वीरेंद्र आ गए। चारों आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी मोहनियां की तरफ से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने चारों युवकों को रौंद दिया, जिससे आदर्श, आदित्य व वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज कराने के लिए वाराणसी जा रहे थे। बनारस पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बरामद स्कार्पियो से निबंधन नंबर के आधार पर उसके ऑपरेटर के बारे में पुलिस पता कर रही है। चारों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 1 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को मृत आदित्य तिवारी के घर में रोते-बिलखते परिजन। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को मृत वीरेंद्र यादव के शोकाकुल परिजन। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 3 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को मृत आदर्श कुमार के दरवाजे पर बैठीं व रोती महिलाएं। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 4 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को मृत विकास गोंड के घर के अंदर बैठे परिजन। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 5 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को श्मशान घाट में आदर्श, आदित्य व वीरेंद्र के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे मृतकों के परिजन व ग्रामीण। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 6 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम करने के दौरान पहुंचे परिजन व ग्रामीण। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 7 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 8 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को सदर अस्पताल में शव का पंचनामा करते पुलिस अधिकारी। फोटो- 27 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद रविवार को रविवार को सदर अस्पताल में मृतक के परिजन को चेक देते बीडीओ सतीश कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।