28 Cancer Patients Identified During Screening in Kaimur District Day Care Cancer Center Established जिले में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर के 28मरीज चिन्हित,चल रहा इलाज, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua News28 Cancer Patients Identified During Screening in Kaimur District Day Care Cancer Center Established

जिले में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर के 28मरीज चिन्हित,चल रहा इलाज

पेज तीन की खबर पेज तीन की खबर जिले में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर के 28मरीज चिन्हित,चल रहा इलाज कैमूर में तीन कंर्फम व

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 27 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
जिले में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर के 28मरीज चिन्हित,चल रहा इलाज

पेज तीन की खबर जिले में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर के 28मरीज चिन्हित,चल रहा इलाज कैमूर में तीन कंर्फम व 38गर्भाशय कैंसर के संभावित महिला मरीज चिन्हित सदर अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित होने से मरीजो को मिल रहा लाभ भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के सदर अस्पताल में स्थापित किए गए डे केयर कैंसर सेंटर में आने वाले संभावित कैंसर मरीजो की डाक्टरो द्वारा मेडिकल जांच कर इलाज किया जाता है। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में वीते 2024से अब तक 148शिविर आयोजित कर 48276लोगो की स्क्रीनिंग की गयी,जिसमें 20517पुरुष व 27761महिलाएं शामिल है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी डा.राज नारायण प्रसाद ने बताया कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.विभुति भुषण व डा.कुमारी अंकिता द्वारा जांच शिविर में 28 कैंसर पीड़ित मरीज को चिन्हित कर इलाज शुरु किया गया। वही 297संभावित कैंसर के मरीजो में 38गर्भाशय कैंसर,75ब्रेस्ट कैंसर व 201ओरल कैंसर के मरीज के चिन्हित किए गए। वही 28 कंर्फम कैंसर पीड़ित मरीजो में तीन गर्भाशय कैंसर, दो का पटना के एनएमसीएच में ऑपरेशन, चार का ब्रेस्ट कैंसर, पांच माउथ कैंसर, सात अंडर कैंसर के मरीज पाए गए। वही एक कैंसर मरीज पैक्रियाज,एक किडनी से पीड़ित है। कैंसर पीड़ित मरीजो को सदर अस्पताल में कीमा चलाया जा रहा है। डाक्टरो ने बताया कि गम्भीर किस्म के कैंसर मरीजो की जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाता हैं। डे केयर कैंसर सेंटर से कैंसर मरीजो को मिल रहा लाभ भभुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित किया गया है। राज्य स्तर से सदर अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित कराया गया हैं। सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के विशेष कक्ष में सेंटर चलाया जा रहा है। डे केयर कैंसर सेंटर के लिए पटना से कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.अशद अंसारी कार्यरत है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी डा.राज नारायण प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित होने के बाद जिले के कैंसर मरीजो का मेडिकल जंाच कर कीमोथेरेपी किया जा रहा है। कैंसर मरीजो की जांच व दवा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। सदर अस्पताल में आने वाले कैंसर मरीजो की किमोथेरेपी फ्री की जा रही है। आयुष्मान कार्ड वाले कैँसर मरीजो की सभी जांच व इलाज फ्री हो रहा है। गम्भीर मरीजो को सदर अस्पताल से पीएमसीएच, आईजीएमएस व महावीर कैंसर संस्थान पटना रेफर किया जा रहा हैं। हि.प्र. सदर अस्पताल सहित विशेष शिविर में कैंसर मरीजो का होता हैं जांच भभुआ। जिले में विभिन्न सरकारी अस्पतालो में विशेष शिविर आयोजित कर संभावित कैंसर मरीजो की स्क्रीनिंग की जाती हैं। जिले के विभिन्न अस्पतालो में आयोजित शिविर में कैंसर पीड़ित मरीजो की विशेषज्ञ डाक्टर विभुती भुषण व डा.अंकिता कुमारी द्वारा स्क्रीनिंग की जाती हैं। स्क्रीनिंग के दौरान मरीजो का ब्लड प्रेसर, शुगर सहित अन्य रोगो की भी गहनता से मेडिकल जांच डाक्टरो द्वारा किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी डा.राज नारायण प्रसाद ने बताया कि स्क्रीनिंग में खैनी,तम्बाकु से सेवन करने वाले तम्बाकु पाउच केरेटोसिस से पीड़ित पाए गए। श्री प्रसाद ने बताया कि इसके पूर्व भी कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में प्रत्येक माह जांच शिविर आयोजित कर कैंसर के संभावित मरीजो की जांच कर दवा दी जाती है। शिविर में कैंसर रोग के विशेषज्ञ डा.विभुति भुषण व डा.अंकिता द्वारा सदर अस्पताल से लेकर एचडब्लुसी व शिविर में आने वाले दर्जनो महिला व पुरुष मरीजो की जांच की जाती है। कोट कैमूर जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्रखण्डो के अस्पतालो में मरीजो की जांच कर 28 कैंसर पीड़ित मरीज चिन्हित किए गए है। चिन्हित किए गए मरीजो को दवा देते हुए विशेषज्ञ डाक्टरो द्वारा इलाज किया जा रहा है। डा.राज नारायण प्रसाद ,जिला गैंर संचारी रोग पदाधिकारी कैमूर फोटो परिचय 27-भभुआ-12-सदर अस्पताल के डे केयर कैंसर सेंटर में संभावित कैंसर मरीज का मेडिकल जांच करते डाक्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।