किशोरी से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई कर अधमरा किया, सरेह में फेंका
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र से खड्डा थाना

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।
पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र से खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से शनिवार की रात मिलने पहुंचे एक युवक को महंगा पड़ गया। घर में घुसे युवक को आपत्तिजनक हालत में देख परिवारीजनों ने युवक की पिटाई कर अधमरा कर सरेह में फेंक दिया। रविवार की सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराते हुए तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनवीरपुर निवासी एक युवक का खड्डा थाना के एक गांव निवासी किशोरी के साथ लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी से मिलने युवक अक्सर रात को उसके घर आता था। शनिवार की रात भी युवक किशोरी से मिलने उसके घर में घुस गया। रात में परिवारीजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और युवक के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी जमकर पिटाई की। जब वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया तो परिजन रात को ही उसे मरा समझकर किलानी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के समीप सरेह में फेंक कर फरार हो गए। रविवार की सुबह लावारिस हालत में युवक को सरेह में अचेत पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर एसआई शशांक राय, अमित सिंह, सिपाही चन्द्रशेखर चौहान, शैलेश व इसरार अंसारी आदि मौके पर पहुंच कर घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने लड़की के घरवालों को हिरासत में ले लिया। पुलिस दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि मरणासन्न अवस्था में युवक को सरेह में फेंकने वाले लड़की के परिवारीजनों को हिरासत में लिया गया है। दोनों ही एक समुदाय के हैं। तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।