ट्रेनें निरस्त, लगन में परेशान दिख रहे रेल यात्री
Deoria News - गोरखपुर में रेल कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और कई का रुट बदल दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर सन्नाटा छाया हुआ है और लोग रोडवेज...

देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर में रेल कार्य हो रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अधिकांश समय प्लेटफार्म पर सन्नाटा छाया रह रहा है। लगन में ट्रेनों के निरस्त होने से सर्वाधिक परेशान यात्री दिख रहे हैं और गन्तव्य तक पहुंचने के लिए रोडवेज की बस व प्राइवेट वाहनों का सहारा ले रहे हैं।
गोरखपुर में तीसरी लाइन निर्माण के साथ ही अन्य कार्य हो रहे हैं। इसके चलते रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कई ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है। रविवार को गोरखपुर आने वाली मौर्या एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि कानपुर से आने वाली चौराचौरी एक्सप्रेस देवरिया तक चली। इसी तरह आम्रपाली एक्सप्रेस को डायवर्ट कर चलाया गया, वहीं छपरा से गोरखपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली क्लोन समेत कई ट्रेनें निरस्त रही। इसी तरह वाराणसी से गोरखपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी से देवरिया के बीच चलाई गई। ट्रेनों के निरस्त होने से टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक सन्नाटा छाया रहा। स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर ने बताया कि रेल कार्य के चलते ट्रेनें कुछ निरस्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।