दो माह में चैनपुर गांव में तीन युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
गोरौल के चैनपुर गांव में दो महीनों के भीतर तीन लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई है। इससे गांव में भय और मातम का माहौल है। पहली दुर्घटना 25 फरवरी को हुई थी जिसमें प्रवीण कुमार की मौत हुई, दूसरी 4...

गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में जहां दो माह के अंदर तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है। लगातार हो रहे इस तरह की घटना से ग्रामवासी काफी भयभीत हो गए। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। लगातार हो रहे इस गांव की पहली घटना 25 फरवरी दिन मंगलवार की रात्रि में हरशेर-बेलवर मार्ग पर घटी है, जिसमें चैनपुर गांव निवासी राम निवास सिंह के 45 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पिंटू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना 4 मार्च दिन मंगलवार को फकुली चौक पर घटी। जिसमें चैनपुर गांव निवासी वीरचन्द्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। वहीं तीसरी घटना 26 अप्रैल दिन शनिवार को काजीपुर थाने के एकारा पुल के निकट घटी है, जिसमे चैनपुर गांव के ही राम जतन सिंह के 50 वर्षीय अधिवक्ता पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है। इस दुर्घटना से गांव के ही लोग नहीं बल्कि आसपास के लोग भी काफी चिंतित हैं। उन्हें किसी अनहोनी की शंका खाये जा रही है। गांव के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि एक ही गांव और एक ही जाति के लोगों पर भगवान कहर ढा रहे हैं। दुर्घटना से पीड़ित हर घर के लोगों की आंशु थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस हादसे में किसी ने अपना पुत्र खोया है तो किसी ने अपना पति तो कई बच्चों के माथे से उनके पिता का साया ही उठ गया। हर दुर्घटना के बाद दर्जनों घरों में चूल्हा नहीं जलता है। कोई विधाता को कोश रहे हैं तो कोई अपने भाग्य का दोष दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।