राप्ती सागर व इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त होने से यात्रियों की सांसत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लाक चल रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। कई ट्रेनें निरस्त हो गई हैं, और यात्री सरकारी बसों के लिए मेहदावल बाईपास पर...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पूर्वोंत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्य कराए जाने को लेकर बीते 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लाक चल रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। रविवार को राप्ती सागर व इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना पर यात्री स्टेशन पर परेशान दिखे। अब लोग सरकारी बस से यात्रा करने के लिए मेंहदावल बाईपास पर भटक रहे हैं। वहां भी बसों की दिक्कत हो रही है।
जिले से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों से अधिक को निरस्त किया गया है। जिन यात्रियों को इन ट्र्रेनों से अपने गंतव्य तक जाना रहा वे तो आश्वस्त रहे। लेकिन मेगा ब्लाक होने से यात्रियों की दुर्गति हो रही है। रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री काफी परेशान दिखे। इनमें से अधिकांश तो मेहदावल बाईपास पर सरकारी बस से यात्रा करने के लिए के लिए निकल पड़। इससे बाईपास पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। वहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी कई लगातार निरस्त चल रही है। इससे लखनऊ जाने व इसी ट्रेन से आने वाले लोगों की परेशानियां अधिक हो गई हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के कम आने व जाने से सन्नाटा पसरा हुआ है।
ओवर लोड आ रहीं बसें नहीं मिल पा रही जगह
ट्रेनों के निरस्त व डायवर्ट होने का असर परिवहन निगम की बसों पर भी पड़ा है। ट्रेनों के चलने से पहले बसें आसानी से मिलती थीं व पर्याप्त जगह मिल जाती थी। यहां तक कि सीटें खाली रह जाती थीं। वहीं अब लखऊ से आने वाली व गोरखपुर से आने वाली बसें ओवर लोड चल रही हैं। यहां तक कि बस की गैलरी में भी लोग खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। दोनों तरफ से आने वाली फुल होने के कारण पुल के नीचे आती ही नहीं हैं। ऊपर से ही निकल जाती हैं। इससे पुल के नीचे खड़े यात्री इंतजार करते रहते हैं। जो बसें आती भी हैं उससे जितनी सवारियां उतरयी हैं उससे अधिक चढ़ने वाले तैयार रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।