JioHome के तीन जबर्दस्त बेस्ट ऑफर प्लान, 200GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, OTT और टीवी चैनल भी jiofiber is now jio home three best offers plan with three month validity ott and up to 200gb extra data, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiofiber is now jio home three best offers plan with three month validity ott and up to 200gb extra data

JioHome के तीन जबर्दस्त बेस्ट ऑफर प्लान, 200GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, OTT और टीवी चैनल भी

जियो ने हाल में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस यानी जियो फाइबर का नाम बदल कर JioHome किया है। जियो होम के पोर्टफोलियो में वैसे तो कई प्लान शामिल हैं, लेकिन हम आपको बेस्ट ऑफर्स वाले तीन धांसू प्लान के बारे में बता रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
JioHome के तीन जबर्दस्त बेस्ट ऑफर प्लान, 200GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, OTT और टीवी चैनल भी

जियो ने हाल में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस यानी जियो फाइबर का नाम बदल कर JioHome किया है। कंपनी जियो होम के जरिए यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर कर रही है। जियो होम में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल फ्री दिए जा रहे हैं। साथ ही इनमें आपको कई सारे ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो होम के पोर्टफोलियो में वैसे तो कई प्लान शामिल हैं, लेकिन हम आपको बेस्ट ऑफर्स वाले तीन धांसू प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में तीन महीने की वैलिडिटी और 200जीबी तक एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। इनमें एक प्लान ऐसा भी है, जो 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस देता है।

जियो होम का 2222 रुपये वाला बेस्ट ऑफर प्लान

जियो होम का यह प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 30Mbps तक की स्पीड मिलेगी। प्लान में 1000जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। खास बात है कि कंपनी का यह प्लान 100जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। प्लान में कंपनी जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत टोटल 11 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

जियो होम का 3333 रुपये वाला बेस्ट ऑफर प्लान

इस प्लान में आपको तीन महीने की वैलिडिटी मिलेगा। जियो होम का यह प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 1000जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। ऑफर में कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अडिशनल चार्ज 90 दिन के लिए 150जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो होम का यह प्लान भी जियो हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव समेत टोटल 11 ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

जियो होम का 4444 रुपये वाला बेस्ट ऑफर प्लान

जियो होम का यह बेस्ट ऑफर वाला प्लान 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 1000जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को बेस्ट ऑफर में बिना किसी अडिशनल चार्ज 90 दिन के लिए 200जीबी एक्सट्रा डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स (बेसिक), यूट्यूब प्रीमियम, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत कई ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दे रही है। प्लान की खास बात है कि इसमें आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का ऐक्सेस भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वनप्लस ला रहा डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर वाला पहला फोन, मई में हो सकता है लॉन

कौन सा प्लान आपके लिए सही?

जियो होम के ये तीनों प्लान बेनिफिट्स के मामले में जबर्दस्त हैं। अगर आप बजट में फ्री ओटीटी, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और एक्सट्रा डेटा का मजा लेना चाहते हैं, तो 2222 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। वहीं, अगर आपको 150जीबी एक्सट्रा डेटा चाहिए, तो आप 3333 रुपये वाले प्लान को चुन सकते हैं। प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए आपको 4444 रुपये वाला प्लान लेना होगा। यह प्लान 200जीबी एक्सट्रा डेटा भी देता है। साथ ही इस प्लान में आपको यूट्यूब प्रीमियम भी मिलेगा। जियो होम के ये तीनो प्लान शानदार हैं और आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।