बड़े काम के हैं वॉट्सऐप के ये शॉर्टकट, बहुत कम लोगों को हैं पता, तुरंत करें ट्राई useful whatsApp shortcuts every Android user should know to enhance their chatting experience, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़useful whatsApp shortcuts every Android user should know to enhance their chatting experience

बड़े काम के हैं वॉट्सऐप के ये शॉर्टकट, बहुत कम लोगों को हैं पता, तुरंत करें ट्राई

अगर आपको वॉट्सऐप के कुछ शॉर्टकट्स के बारे में पता हो, तो आपको वॉट्सऐप यूज करने में डबल मजा आएगा। वॉट्सऐप के ये शॉर्टकट काफी टाइम भी बचाते हैं। इन शॉर्टकट की मदद से आप चैट्स और नोटिफिकेशन्स को फटाफट मैनेज कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
बड़े काम के हैं वॉट्सऐप के ये शॉर्टकट, बहुत कम लोगों को हैं पता, तुरंत करें ट्राई

वॉट्सऐप यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। वहीं, अगर आपको वॉट्सऐप के कुछ शॉर्टकट्स के बारे में पता हो, तो आपको वॉट्सऐप यूज करने में डबल मजा आएगा। वॉट्सऐप के ये शॉर्टकट काफी टाइम भी बचाते हैं। इन शॉर्टकट की मदद से आप चैट्स और नोटिफिकेशन्स को फटाफट मैनेज कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन जबर्दस्त शॉर्टकट्स के बारे में।

स्टार मार्क मेसेज

वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी चैट की जरूरी बात को स्टार मार्क करके सेव कर सकते हैं। ऐसा करने से मेसेज को बाद में सर्च करना आसान होता है। चैट में मेसेज को स्टार मार्क करने के लिए उसे लॉन्ग-प्रेस करें। स्टार मार्क किए हुए मेसेज को किसी भी चैट विंडो में दिए 'More Option' पर टैप करने के बाद 'Starred Message' में ऐक्सेस कर सकते हैं।

होम स्क्रीन पर शॉर्टकट विजेट

फोन की होम स्क्रीन पर वॉट्सऐप विजेट को ऐड करके आप बिना ऐप खोले नए मेसेजेस को देख सकते हैं। वॉट्सऐप को फोन की होम स्क्रीन पर विजेट के तौर पर लगाने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर किसी खाली जगह पर ऑप्शन्स दिखने तक लॉन्ग-प्रेस करें। इसके बाद विजेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें और ऐड विजेट्स में वॉट्सऐप को सर्च करें। इसके बाद राइट साइड में दिए गए छोटे से ऐरो पर टैप करके आप वॉट्सऐप चैट (इंडिविजुअल या ग्रुप), वॉट्सऐप कैमरा या मेटा एआई को होम स्क्रीन पर विजेट के तौर पर प्लेस कर सकते हैं।

चैट्स को फटाफाट करें ऐक्सेस

चैट लिस्ट्स को स्क्रॉल करके या नाम टाइप करके किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करने में काफी टाइम खराब होता है। ऐसे में आप जिन कॉन्टैक्ट्स से ज्यादा बात करते हैं, उन्हें चैट लिस्ट में पिन कर सकते हैं। पिन चैट वॉट्सऐप चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखेंगे। वॉट्सऐप आपको अधिकतम तीन चैट्स को पिन करने की सहूलियत देता है। आप किसी भी चैट को लॉन्ग-प्रेस करके पिन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सामने आया ओप्पो के नए फोन का धांसू लुक, आईफोन जैसा है डिजाइन

कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम नोटिफिकेशन्स

खास कॉन्टैक्ट्स के मेसेजेस को आप मिस न करें, इसके लिए आप नोटिफिकेशन्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। नोटिफिकेशन को कस्टमाइज करने के लिए कॉन्टैक्ट के चैट को ओपन करें। अब कॉन्टैक्ट के नाम के ऊपर टैप करके नोटिफिकेशन्स को सेलेक्ट करें। यहां आप कॉन्टैक्ट के लिए अलग टोन या वाइब्रेशन पैटर्न को चुन सकते हैं, ताकि आपको इनके भेजे हुए मेसेज को पहचानने में आसानी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।