कन्फर्म: जल्द भारत आ रहा OnePlus 13 सीरीज का सबसे सस्ता फ्लैगशिप किलर फोन, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स OnePlus 13s First Compact Flagship phone India Launch Confirms get fastest processor 6 3 inch display check all details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13s First Compact Flagship phone India Launch Confirms get fastest processor 6 3 inch display check all details

कन्फर्म: जल्द भारत आ रहा OnePlus 13 सीरीज का सबसे सस्ता फ्लैगशिप किलर फोन, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

OnePlus ने भारत में OnePlus 13s के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। जानें जल्द आने वाले इस कॉम्पैक्ट फोन की सभी डिटेल्स।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
कन्फर्म: जल्द भारत आ रहा OnePlus 13 सीरीज का सबसे सस्ता फ्लैगशिप किलर फोन, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

वनप्लस ने भारत में अपने कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन के आने की पुष्टि आज कर दी है। हालांकि, हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए वनप्लस 13T को भारत में वनप्लस 13s कहा जाएगा, जिसका संकेत पहले कई रिपोर्टों में दिया गया था और अब ब्रांड द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है। वनप्लस 13s जल्द ही भारत में आ रहा है वनप्लस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर वनप्लस 13s के आने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:OnePlus का कमाल ऑफर, 6000mAh बैटरी फोन पर ₹3000 की छूट, ₹3999 के Earbuds भी FREE

यहां खरीदने के लिए उपलब्ध होगा OnePlus 13s

हालांकि, पोस्ट में लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई डिटेल शामिल नहीं है। OnePlus 13s से जुड़ी Amazon पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जो इसकी उपलब्धता की पुष्टि करती है। यह भी पता चलता है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा।

OnePlus 13s डिज़ाइन और कलर वैरिएंट

वनप्लस 13s का लैंडिंग पेज, जो अब अमेजन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है। इसके पोस्टर से पता चलता है कि फोन ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में आएगा। हैंडसेट में राईट हैंड साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है, जबकि लेफ्ट साइड पर एक नई हार्डवेयर की है। इसके निचले हिस्से में एक सिम स्लॉट, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल है।

ये भी पढ़ें:₹8,998 में मिल रहा 50MP कैमरा, स्लीक डिज़ाइन वाला Samsung का बेस्ट सेलिंग 5G फोन

OnePlus 13s के फीचर्स (संभावित)

वनप्लस 13s में 6.32 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 2640 x 1216 पिक्सल और शार्प पिक्सल डेनसिटी 460ppi होगी। स्क्रीन स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल DCI-P3 कलर कवरेज और HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन के साथ बेहतर व्यूइंग को सपोर्ट करेगी। फोन के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।

कैमरा की बात करें तो वनप्लस फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो शूटर और 32MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। सॉफ़्टवेयर के मोर्चे पर, यह भारत में Android 15-आधारित OxygenOS 15 के साथ आने वाला है। इसके अलावा डिवाइस में 6260mAh बैटरी हो सकती है, जिसे 80W चार्जिंग के साथ जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:13 मई को दस्तक देगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, कीमत-फीचर्स सब Leak

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।