छपरा मंडल कारा में महिला समेत पांच बंदी एन आइओएस से दे रहे परीक्षा
छपरा में, पांच विचाराधीन बंदी एनआइओएस के माध्यम से परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें दो दसवीं और तीन बारहवीं के छात्र हैं। जेल प्रशासन परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पिछले साल एक बंदी ने मैट्रिक की परीक्षा पास...

छपरा, एक संवाददाता। छपरा मंडल कारा के महिला समेत पांच विचाराधीन बंदी एनआइओएस के माध्यम से परीक्षा दे रहे हैं। पिछले साल भी एक बंदी मैट्रिक की परीक्षा देकर उत्तीर्ण हुआ था लेकिन इस बार इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। इन बंदियों की परीक्षा जेल प्रशासन अपने नियंत्रण में ले रहा है। बैंक की और से परीक्षा के दिन उत्तर पुस्तिका मुहैया करा दी जाती है और जेल प्रशासन के कर्मी बंदी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका देकर परीक्षा लेते हैं। इसमें चोरी का कहीं से संभावना नहीं बनती है। जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि उक्त पांचों परीक्षार्थियों में दो दसवीं व तीन बारहवीं के परीक्षार्थी हैं।
दो घंटे की परीक्षा होती है। जानकारी के मुताबिक दसवीं में मोहम्मद शमशेर व जयप्रकाश गिरि, सलमा खातून व 12वीं में मुन्ना कुमार तथा गौरी शंकर महतो परीक्षा दे रहे हैं। टेंपो चालक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर बसडिला के पास सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को छपरा सदर अस्पताल में टेंपो चालक ने इलाज के लिए पहुंचाया। रिविलगंज प्रखंड के देवरिया गांव के रहने वाला लोक गायक और ऑटो चालक सुमित सागर ने बताया कि खैरा गांव के रहने वाले अमित शर्मा व चंद्रावती देवी बाइक से सिसवन से खैरा अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में यह घटना हो गई । वह पैसेंजर छोड़कर छपरा की तरफ आ रहा था तभी देखा कि रोड के किनारे यह लोग पड़े हुए हैं। वह पैसेंजर की परवाह किए बिना दोनों को लाद कर सीधे सदर अस्पताल लेकर पहुंच गये। उसने कहा कि उसे इस तरह के कार्य करने से खुशी मिलती है और किसी की जान बच जाती है तो और खुशी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।