Station Masters Protest for Reduced Work Hours and Better Pay स्टेशन मास्टरों ने काला बैच लगाकर जताया विरोध, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsStation Masters Protest for Reduced Work Hours and Better Pay

स्टेशन मास्टरों ने काला बैच लगाकर जताया विरोध

छपरा जंक्शन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन ने 12 घंटे की ड्यूटी के खिलाफ काला बैच पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन मास्टरों की मांग है कि ड्यूटी के घंटे 8 किए जाएं, वेतन में वृद्धि की जाए, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 2 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन मास्टरों ने काला बैच लगाकर जताया विरोध

12 की जगह 8 घंटे ड्यूटी ले रेल प्रशासन ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने लगाया काला बैच स्टेशन मास्टरों ने कहा- 12 घंटे ड्यूटी से स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर छपरा, हमारे संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन के आह्वान पर ड्यूटी में मौजूद सभी स्टेशन मास्टरों ने अपनी मांगों को लेकर काला बैच लगाया व सरकार की नीति व रेल प्रशासन के विरोध में रोष जताया। स्टेशन मास्टरों का कहना था कि 12 घंटे के बदले 8 घंटे ड्यूटी की जाए । वेतन में वृद्धि, ड्यूटी के घंटे कम करना व इसके अलावा उन्हें साप्ताहिक अवकाश और छुट्टी में भी वृद्धि चाहिए।

12 घंटे ड्यूटी करने के कारण स्टेशन मास्टरों को ओवरटाइम का भुगतान नहीं मिलता है। वे चाहते हैं कि उनका वेतन बढ़ाया जाए ताकि उन्हें उनकी ड्यूटी के लिए उचित मुआवजा मिल सके। रेल प्रशासन ड्यूटी के घंटे कम करे। स्टेशन मास्टरों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश भी मिलना चाहिए और छुट्टी में वृद्धि हो। स्टेशन मास्टरों को ज्यादा छुट्टी चाहिए ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। स्टेशन मास्टरों का कहना है कि रेलवे में कर्मचारी की कमी है, जिससे उन्हें अतिरिक्त ड्यूटी करनी पड़ती है। स्टेशन मास्टरों को अपने काम के लिए आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए, जैसे कि अच्छी जगह, इंटरनेट और अन्य सुविधाएं। छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन, कोपा, सम्होता, दाउदपुर आदि सभी स्टेशनों पर विरोध चलाया गया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर वी अहमद, पवन कुमार राय, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र कुमार, , फहीम हैदर, संजय कुमार, अजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार, संतोष दास आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।