Labour Day Celebrations in Chapra Workers Honored with Gifts and Rights Awareness बीपीएसआरए ने मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया सम्मानित, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLabour Day Celebrations in Chapra Workers Honored with Gifts and Rights Awareness

बीपीएसआरए ने मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया सम्मानित

छपरा में मजदूर दिवस पर बीपीएसआर ए छपरा यूनिट के सदस्यों ने मजदूरों को गमछा, टोपी, पानी और बिस्किट देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। विभिन्न संगठनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 2 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बीपीएसआरए ने मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया सम्मानित

छपरा, एक संवाददाता। मजदूर दिवस पर बीपीएसआर ए छपरा यूनिट के सदस्यों ने थाना चौक पर दर्जनों मजदूरों को गमछा ,टोपी, पानी और बिस्किट देकर सम्मानित किया। थाना चौक के अलावा श्री नंदन पथ स्थित दवा मंडी में भी श्रम दिवस मनाया गया । मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से श्रम दिवस पर अपने हक अधिकार के संघर्ष को और आगे बढाने का संकल्प दिलाया। छपरा यूनिट के अध्यक्ष मुकेश रंजन ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के प्रोत्साहन के साथ- साथ काम के घंटों को आठ घंटों से अधिक करने का प्रावधान है। हर हाल में इसका विरोध होना चाहिए।

संगठन सचिव पवन कुमार ओझा ने मेहनतकशों को हर जगहों पर शोषण किया जा रहा है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सलिल रंजन ,कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सह सचिव दीपक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं बीएसएसआर यूनियन के जिला कार्यालय में ट्रेड यूनियन व विभिन्न जनसंगठनों के संयुक्त तत्वाधान में श्रम दिवस जागृति दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएस आर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने की। सर्वप्रथम माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने झंडोत्तोलन किया। शिकांगो के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। मजदूर दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अहमद अली ने कहा कि आठ घंटा काम की मांग को लेकर सबसे पहले अमेरिका के शिकागो शहर में 1886 में मजदूरों ने आम हड़ताल की थी। उनके प्रदर्शन पर पुलिस ने गोलियां चलाई और पांच मजदूर शहीद हुए। कई मजदूर नेताओं को फांसी भी दी गयी लेकिन आन्दोलन थमा नहीं और तत्कालीन अमरिकी सरकार को मजदूरों की मांगों के सामने झुकना पड़ा । दलन यादव, एमके ओझा, अनिल कुमार सिंह,कैलाश पंडित, मोबस्सीर हुसैन,सुभाष मित्रा, अजय कुमार, राकेश कुमार सिंह,संतोष कुमार ,प्रवीन कुमार सिंह आदि ने मई दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किया। दरियापुर में भाकपा ने मनाया मजदूर दिवस दरियापुर। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद द्वारा सुतिहार छप्पन कोट मंदिर के मैदान में मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। पूर्व मुखिया डी प्रसाद की अध्यक्षता में मनाया गया। राज्य परिषद सदस्य डॉ महातमा प्रसाद गुप्ता ने मजदूरों पर हो रहे हमले की चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों की कुर्बानियों की बदौलत प्राप्त अधिकारों को केंद्र सरकार छीन रही है। मजदूरों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।आज संकल्प लेना है कि हम एकताबद्ध होकर अपने अधिकार की लड़ाई तेज करेंगे।इस अवसर पर उपस्थित श्रमिकों ने दुनिया के मजदूरों के लिए नारे लगाए। अध्यक्षता पूर्व मुखिया डी कुमार ने की।सभा को भाकपा अंचल परिषद के सचिव शिवजी दास, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार, रविशंकर शंकर दास,समाज सेवी राज कपूर राय,आर के नर्सिंग स्कूल के राज किशोर प्रसाद यादव, रंजन कुमार, सुनील कुमार, शंकर मांझी, कुबेर सिंह, गणेश राम समेत सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया। इनर व्हील सारण ने मजदूरों के बीच वितरित किया छाता छपरा, एक संवाददाता। इनर व्हील क्लब ऑफ़ सारण ने गुरुवार को श्रम दिवस पर मजदूरों के बीच छत का वितरण किया। अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम श्याम चक में किया गया। धूप से बचाव के लिए मजदूरों को जाता व सत्तू दिया गया। मौके पर क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद थे। भाकपा ने किया दलित बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण जलालपुर, एक प्रतिनिधि। अंचल भाकपा कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के दलित बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया व उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। भाकपा नेता नागेंद्र राय ने बताया कि रामपुर नूरनगर दलित बस्ती नट टोला, कांही दलित बस्ती, कोठेया दलित बस्ती, भटकेशरी बांसफोर दलित बस्ती, गम्हरिया दलित बस्ती, मकसुदपुर दलित बस्ती, मंगोलापुर बांसफोर दलित बस्ती तथा संवरी दलित बस्ती के बच्चों के बीच कलम, कॉपी का वितरण किया गया। मौके पर अंचल सचिव पप्पु सिंह कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानन्द तिवारी, बद्री प्रसाद, सुनील ठाकुर, मुखिया नागेंद्र मांझी, सुरेमन साह, दीपक राम व अन्य थे। हॉकर ही अखबार के ब्रांड एम्बेसडर - उदय दाउदपुर(मांझी)। मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनसुराज के नेता उदयशंकर सिंह ने मांझी चट्टी पर पहुंचकर लगभग एक दर्जन हॉकरों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हॉकर सुबह सबेरे कड़ी मेहनत करके खबरों के जरिये समाज के हर तबके की दिनचर्या निर्धारित करते हैं। हॉकर ही अखबार के वास्तविक ब्रांड एम्बेसडर होते हैं। उन्होंने कहा कि हाड़तोड़ परिश्रम करके आम जन के लिए खबरों का वाहक कहलाने वाले हॉकर के सम्मान में उनके साथ खड़ा होना सुखद अनुभूति है। इससे हॉकर भी अखबार के प्रति समर्पित व सेवाभाव से काम करेंगे। मौके पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह,राजेश कुमार प्रसाद,जुगुल कुमार,बिजय प्रसाद,रामलाल चौधरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे। मजदूर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन छपरा। लायंस क्लब छपरा सिटी के तत्वावधान में श्रमिक दिवस पर एक संगोष्ठी हुई। मजदूरों के साथ उनके सम्मान में केक काटे गए और मजदूरों संग अल्पाहार कराकर उपहार स्वरूप टी शर्ट और धूप से सुरक्षा हेतु टोपी प्रदान की गई। छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता व लायंस सिटी के सचिव गंगोत्री प्रसाद ने मजदूरों के अधिकारों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद ,संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल, सचिव कोषाध्यक्ष अमित गोल्ड व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।