Muzaffarpur District Bar Association Elections 106 Candidates for 32 Positions जिला बार एसोसिएशन चुनाव के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur District Bar Association Elections 106 Candidates for 32 Positions

जिला बार एसोसिएशन चुनाव के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी

मुजफ्फरपुर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 32 पदों पर 106 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और अन्य पदों के लिए विभिन्न संख्या में उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 9...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
जिला बार एसोसिएशन चुनाव के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी

मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 32 पदों के लिए 106 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें ऑडिटर के दो पदों पर दो व पुस्तकालय समिति सदस्यों के तीन पदों के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। हालांकि, मतगणना के बाद ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी। फिलहाल 27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के तीन पदके लिए 18, महासचिव के एक पद के लिए नौ, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पांच, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए 17, सहायक सचिव के तीन पद के लिए 15, वरिष्ठ कार्यकारिणी पांच सदस्य पद के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के सात पद के लिए 12 व निगरानी सदस्य के तीन पद के लिए दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

नौ मई को मतदान व दस मई को मतगणना होगी। एआरओ चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि ऑडिटर व पुस्तकालय समिति सदस्य पद पर चुनाव नहीं कराएं जाएंगे। इन दोनों पदों पर उम्मीदवारों की संख्या उतनी है, जितने पद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।