मां से अभद्रता के बाद बीवी ने मायके वालों को फोन कर बुलाया, पति को बेल्टों से रॉड से पिटवाया
मेरठ में एक युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर बेल्ट और लोहे की रॉड से पीटने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो भी एसएसपी को दिखाया है। आरोप लगाया कि तहरीर और वीडियो देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

यूपी के मेरठ में एक युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर बेल्ट और लोहे की रॉड से पीटने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो भी एसएसपी को दिखाया है। आरोप लगाया कि तहरीर और वीडियो देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने सीओ कोतवाली को वीडियो की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोहियानगर के हुमायूं नगर में वसीम का बेसमेंट निवासी शाह फैसल मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं। शाह फैसल का निकाह 11 फरवरी 2022 को हुमायूं नगर निवासी शीबा सैफी पुत्र ताहिर सैफी के साथ हुआ था।
शाह फैसल गुरुवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के सामने पहुंचे। बताया कि 28 अप्रैल को पत्नी शीबा ने मां कमरजहां से अभद्रता की। इसको लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी ने अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि पत्नी के भाई जैद उर्फ इब्राहिम, फैज, सास मोसीना, तहेरे ससुर के बेटे चांद उर्फ नदीम, शादाब, नाजिम पुत्रगण शमशाद समेत काफी लोग घर आए और उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बेल्ट से भी पिटाई की और हथियार दिखाकर धमकी दी। परिवार के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी पीटा गया। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना ली थी। इसी वीडियो को एसएसपी को दिखाया।
फैसल बोला, पत्नी नाश्ता नहीं देती
शाह फैसल ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह 10 बजे जागती है और नाश्ता बनाकर नहीं देती। मां के यहां से नाश्ता लाने पर पत्नी झगड़ा करती है। बताया कि 28 अप्रैल को भी इसी तरह से विवाद हुआ था। ये भी आरोप लगाया कि पत्नी को रात को 11-12 बजे तक टीवी देखना होता है।