कारपेंटर की चाकू से गोदकर हत्या मामले में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Sambhal News - एक युवक की प्रेम संबंधों से नाराज उसके साले ने अपने पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। मृतक अमान, जो दिल्ली में...

बहन के प्रेम संबंधों से नाराज युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीम जुटी हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन आरोपी फरार है। थानाक्षेत्र में तुर्तीपुरा इल्हा निवासी अमान (19वर्ष) दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। अमान का मोहल्ले की युवती से कुछ समय से प्रेम-संबंध चल रहा था। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम-संबंधों के बारे में जानकारी हुई, तो युवती के भाई अफसान ने हिदायत दी, तो परिजनों ने अमान को दिल्ली भेज दिया।
मंगलवार शाम को अमान घर के बाहर खड़ा था, तभी अफसान वहां पहुंचा और अमान से कहासुनी हो गई। गुस्से में तिलमिलाया अफसान घर पहुंचा और चाकू लेकर अमान से भिड़ गया। पिता अरकान के साथ मिलकर अमान को चाकुओं से लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, तो आरोपी भाग गए। गंभीर रूप से घायल अमान ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारोपी अफसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबिक अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में पुलिसटीम जुटी है। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया वारदात में एक आरोपी होने की बात सामने आ रही है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो अन्य आरोपियों के वारदात में शामिल होने की जांच कर रहे हैं। जिसमें दो टीम लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।