IIT BHU and VCA Healthcare Sign MoU for Globalization of Herbal and Nutraceutical Products हर्बल उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने की पहल, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU and VCA Healthcare Sign MoU for Globalization of Herbal and Nutraceutical Products

हर्बल उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने की पहल

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू और वीसीए हेल्थकेयर अलवर के बीच उच्च गुणवत्ता वाले हर्बल और न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों के वैश्वीकरण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह सहयोग पारंपरिक भारतीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 2 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
हर्बल उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने की पहल

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू और वीसीए हेल्थकेयर अलवर के बीच उच्च गुणवत्ता वाले हर्बल और न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों के वैश्वीकरण को लेकर एमओयू हुआ है। इसका उद्देश्य हर्बल और न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने की पहल है। साथ ही वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित उत्पादों के शोध, नवाचार और वैश्विक बाजार में व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है। एमओयू पर वीसीए हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) डॉ. वीके त्रिपाठी और आईआईटी अधिष्ठाता (शोध एवं विकास) प्रो. राजेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि यह साझेदारी पारंपरिक भारतीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को एक मंच पर लाकर विश्वस्तरीय हर्बल समाधान विकसित करने का प्रयास है।

फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. साईराम कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सहयोग हमारे अनुसंधान को व्यावहारिक समाधान में बदलने की दिशा में अहम है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्रेयांश जैन ने बताया कि दोनों संस्थान मिलकर ऐसे हर्बल एक्सट्रैक्ट्स और फाइटो-इंग्रेडिएंट्स बनाएंगे जो वैश्विक मानकों का पालन करेंगे। यह भागीदारी नवाचार, बौद्धिक संपदा और भारतीय उत्पादों की वैश्विक पहुंच को मजबूती देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।