पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगा कर दी जान
Deoria News - रुद्रपुर के छितहीं बाजार गांव में पति पत्नी के विवाद के बाद पति धनंजय प्रसाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनंजय की मौत से...

रामलक्षन, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के छितहीं बाजार गांव में पति पत्नी के आपसी विवाद में पति फांसी के फंदे से झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। छितहीं बाजार गांव के छोटकी छितहीं टोला के रहने वाले धनंजय प्रसाद दिल्ली में रहकर पेंट पॉलिस का काम करते थे। जबकि उनके पिता फेकन प्रसाद केरल में रहकर पेंट पॉलिस का काम करते हैं। दोनों पिता पुत्र एक माह पूर्व घर बनवाने के लिए गांव आए हुए थे। परिजनों का कहना है कि बुधवार की सायं धनंजय और उसकी पत्नी चन्दा देवी में कुछ कहासुनी हुई थी।
गुरुवार की सुबह जब धनंजय नहीं उठा तो परिजनों ने उसे कई बार आवाज दिया। लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर परिजनों ने फाटक तोड़ तो देखा कि धनंजय का शव पंखे के हुक से लटक रहा है। गांव के लोगों ने मामले की जानकारी रामलक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य को दिया। जिस पर चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। धनंजय की मौत पर उसकी मां ऊषा देवी, पत्नी चन्दा देवी के साथ ही बच्चे रिया, तिहा, मुस्तू व सिस्टू का रो-रोकर बुराहाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।