BJP Meeting on One Nation One Election Ahead of May 6 Program भाजपा का सम्मेलन 6 को, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBJP Meeting on One Nation One Election Ahead of May 6 Program

भाजपा का सम्मेलन 6 को

Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक देश एक चुनाव को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा का सम्मेलन 6 को

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक देश एक चुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की डाक बंगले पर बैठक हुई। जिसमें 6 मई को एक देश एक को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम के सफलता को लेकर चर्चा की गई। विधानसभा संयोजक बृजेश कुमार दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में सभी प्रकार के चुनावों को एक बार में कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। जनव्यापी समर्थन के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक की जाएगी और लोगों इसके बारे में बताया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम होंगी। बैठक को अशोक पांडेय, ब्रजेश धर द्विवेदी, हाकिम सिंह, पुनीत यादव, रवींद्र श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र ने संबोधित किया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अभय सिंह, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, कन्हैया लाल जायसवाल, अजीत मिश्र, विनय पांडेय, अमित गौतम, अनूप उपाध्याय, हिमांशु मिश्रा, उमाकांत मिश्र, डेविड सैनी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव मिश्रा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।