टायर फटने से बेकाबू पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो फोटोग्राफरों की मौत
Sambhal News - बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो फोटोग्राफरों की मौत हो गई। वे शादी में फोटोग्राफी के लिए जा रहे थे, तभी पिकअप का टायर फटने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।...

बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो फोटोग्राफरों की जान चली गई। दोनों शादी में फोटोग्राफी के लिए जा रहे थे। रास्ते में टायर फटने से बेकाबू हुई पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने मुरादाबाद ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव हाथीपुर निवासी अंकुर सैनी (32) विवाह समारोहों में फोटोग्राफी का काम करता था। गुरुवार को वह अपने साथी ऋषिपाल (28) (निवासी गांव नगलिया कामगार, थाना एचोड़ा कंबोह) के साथ बाइक से चंदौसी जा रहा था।
चंदौसी में एक रिश्तेदार के यहां उसकी फोटोग्राफी की बुकिंग थी। जैसे ही दोनों युवक बनियाठेर और भुलावई गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप का अगला टायर अचानक फट गया। टायर फटने से बेकाबू हुई पिकअप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऋषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकुर को एंबुलेंस से सीएचसी चंदौसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन जब उसे लेकर मुरादाबाद के निजी अस्पताल जा रहे थे, तब रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। अकुंर और ऋषिपाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं थाना बनियाठेर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक अंकुर सैनी अपने पीछे पत्नी कुसुम और तीन बेटियों को छोड़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।