Brutality of stepfather in Gwalior, raped 17 year old daughter, accused arrested ग्वालियर में सौतेले बाप की हैवानियत, नाबालिग बेटी का किया बलात्कार; आरोपी गिरफ्तार, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Brutality of stepfather in Gwalior, raped 17 year old daughter, accused arrested

ग्वालियर में सौतेले बाप की हैवानियत, नाबालिग बेटी का किया बलात्कार; आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने अपनी पत्नी को मुरैना स्थित गांव भेज दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली मौजूद बेटी के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात की है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरThu, 1 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
ग्वालियर में सौतेले बाप की हैवानियत, नाबालिग बेटी का किया बलात्कार; आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सौतेले पिता द्वारा अपनी ही 17 साल की बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपनी पत्नी को मुरैना स्थित गांव भेज दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली मौजूद बेटी के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात की है।

पीड़िता के पिता की 15 साल पहले ही मौत हो गई थी। उसकी मां ने मुरैना के जौरा निवासी एक युवक से शादी की थी। जब पिता का देहांत हुआ था। तब पीड़िता की उम्र सिर्फ दो साल थी। उसने होश संभाला तो आरोपी ही उसका पिता था, लेकिन शुरू से ही वह उस पर बुरी नीयत रखता था। तीन दिन पहले उसकी मां को पिता ने अपने गांव जौरा फसल के काम के लिए भेज दिया था। घर पर बेटी अकेली थी। रात को पिता ने आकर मेरे साथ जबरन दरिंदगी को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:MP: स्नैपचैट फ्रेंड के झांसे में आई नाबालिग, 3 दिन तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप
ये भी पढ़ें:अलवर में नीट की छात्रा से गैंगरेप; 4 दरिंदों ने किडनैप कर दिया हैवानियत को अंजाम

तीन दिन बाद बुधवार रात को नाबालिग की मां जौरा से घर लौटी तो बेटी गुमसुम थी। मां के पूछने पर उसने पिता की करतूत बता दी। इस पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को लेकर मां तत्काल भंवरपुरा थाना पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी बिना देर किए मामला दर्ज कर आरोपी को घर से फरार होने से पहले पकड़ लिया है। वही एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने बताया कि एक नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया है। नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।