Minor girl fell prey to Snapchat friend trap, was held captive for 3 days and gang raped MP: स्नैपचैट फ्रेंड के झांसे में आई नाबालिग, 3 दिन तक बंधक बनाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Minor girl fell prey to Snapchat friend trap, was held captive for 3 days and gang raped

MP: स्नैपचैट फ्रेंड के झांसे में आई नाबालिग, 3 दिन तक बंधक बनाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप

राजन के बुलाने पर मंडला घूमने गई लड़की से आरोपी लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे तीन दिन तक बंधी बनाकर रखा गया और आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरThu, 1 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
MP: स्नैपचैट फ्रेंड के झांसे में आई नाबालिग, 3 दिन तक बंधक बनाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की राजन नामक लड़के से दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर हुई। राजन के बुलाने पर मंडला घूमने गई लड़की से आरोपी लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे तीन दिन तक बंधी बनाकर रखा गया और आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया।

राजन ने फ़ोन करके लड़की को कान्हा नेशनल पार्क घुमाने के बहाने मंडला बुलाया। मंडला पहुंचने के बाद उसे अपने दोस्त के घर ले गया, जंहा लड़की को घर में बंधक बना लिया। युवक ने अपने दोस्तों के संग मिलकर तीन दिन तक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़ित लड़की को बाइक पर बैठाकर राजन और उसका दोस्त मंडला बस स्टैंड पहुंचे। इसके बाद धमकाते हुए बस में बैठा दिया कि अगर घर या पुलिस को कुछ भी बताया तो ठीक नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:MP: 500 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में दबंग दुनिया अखबार का CEO अरेस्ट
ये भी पढ़ें:अलवर में नीट की छात्रा से गैंगरेप; 4 दरिंदों ने किडनैप कर दिया हैवानियत को अंजाम

बुधवार रात जबलपुर पहुंची पीड़ित लड़की ने अपने साथ घटी घटना को मां से साझा किया। लड़की ने बताया कि में दोस्त के बहकावे में आ गई थी और सहेली के घर जाने का बहाना बनाकर मंडला चली गई थी। इसके बाद राजन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ गंदा काम किया। इसके बाद परिजन बुधवार रात जबलपुर के गढ़ा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने राजन और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना में शामिल तीसरे युवक की भी तलाश जारी है। जबलपुर पुलिस की एक टीम मंडला में डेरा डालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर एक्शन के ऐलान के बजाय कर दी जातिगत जनगणना की घोषणा; BJP पर भड़की आप
ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते; 'शरबत जिहाद' पर कोर्ट
ये भी पढ़ें:अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते, बंद करो वरना...; भाजपा की आप को चेतावनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।