MP: स्नैपचैट फ्रेंड के झांसे में आई नाबालिग, 3 दिन तक बंधक बनाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप
राजन के बुलाने पर मंडला घूमने गई लड़की से आरोपी लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे तीन दिन तक बंधी बनाकर रखा गया और आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया।

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की राजन नामक लड़के से दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर हुई। राजन के बुलाने पर मंडला घूमने गई लड़की से आरोपी लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे तीन दिन तक बंधी बनाकर रखा गया और आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया।
राजन ने फ़ोन करके लड़की को कान्हा नेशनल पार्क घुमाने के बहाने मंडला बुलाया। मंडला पहुंचने के बाद उसे अपने दोस्त के घर ले गया, जंहा लड़की को घर में बंधक बना लिया। युवक ने अपने दोस्तों के संग मिलकर तीन दिन तक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़ित लड़की को बाइक पर बैठाकर राजन और उसका दोस्त मंडला बस स्टैंड पहुंचे। इसके बाद धमकाते हुए बस में बैठा दिया कि अगर घर या पुलिस को कुछ भी बताया तो ठीक नहीं होगा।
बुधवार रात जबलपुर पहुंची पीड़ित लड़की ने अपने साथ घटी घटना को मां से साझा किया। लड़की ने बताया कि में दोस्त के बहकावे में आ गई थी और सहेली के घर जाने का बहाना बनाकर मंडला चली गई थी। इसके बाद राजन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ गंदा काम किया। इसके बाद परिजन बुधवार रात जबलपुर के गढ़ा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने राजन और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना में शामिल तीसरे युवक की भी तलाश जारी है। जबलपुर पुलिस की एक टीम मंडला में डेरा डालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।