दबंग दुनिया अखबार का CEO अरेस्ट; फरार मालिक पर हैं 500 करोड़ की टैक्स चोरी और यौन शोषण के आरोप
सीईओ किशोर वाधवानी का खास आदमी है। पंकज की गिरफ्तारी जीएसटी और अवैध गुटखा बेचने को लेकर हुई है। सेंट्रल कोतवाली पर एसीपी पूछताछ कर रहे है।

मध्य प्रदेश के अखबार दबंग दुनिया के सीईओ पंकज माजूपुरिया को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है। टैक्स चोर गुटखा माफिया किशोर वाधवानी फरार हो गया है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सीईओ किशोर वाधवानी का खास आदमी है। पंकज की गिरफ्तारी जीएसटी और अवैध गुटखा बेचने को लेकर हुई है। सेंट्रल कोतवाली पर एसीपी पूछताछ कर रहे है।
यह पूरा मामला दबंग दुनिया अखबार की आड में कालेधन को सफेद करने का है। पंकज को सुबह महालक्ष्मी स्थित निवास से लेकर आए है। पुलिस द्वारा पांच बार समय देने के बाद भी सीईओ पंकज माजूपुरिया संबंधित मामले के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। बता दें कि 500 करोड़ की टैक्स चोरी कर सरकार को चपत लगाने वाला गुटखा माफिया किशोर वाधवानी धोखाधड़ी और कुकर्म के मामले में फरार है।
4 अप्रैल 2018 को वाधवानी के दबंग दुनिया अखबार के भोपाल ऑफिस में कार्यरत 24 साल की युवती ने एमपी नगर थाने में आईपीसी की धारा 377, 506 और 34 के तहत केस दर्ज करवाया था। युवती ने FIR में बताया था कि वाधवानी ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है।
4 अगस्त 2018 को दबंग दुनिया भोपाल में कार्यरत एक अन्य 23 साल की युवती ने किशोर वाधवानी पर IPC की धारा 294 के तहत एमपी नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। अप्रैल 2019 को दबंग न्यूज टीवी भोपाल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने वाधवानी के खिलाफ कार्यस्थल पर प्रताड़ित किए जाने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया था।
10 फरवरी 2021 को तुकोगंज थाने में डीजीजीआई के अतिरिक्त सहायक निदेशक अंकुल बारिया ने (अपराध क्रमांक 88/21) के तहत 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का केस किशोर और उसके भतीजे नीतेश वाधवानी पर दर्ज कराया था। आरोप है कि दोनों ने न्यू पलासिया जंजीरवाला चौराहा स्थित अपने अखबार दबंग दुनिया की आड़ में 1 अप्रैल 2016 से 30 मार्च 2020 तक करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी की।
21 मार्च 2021 को विजयनगर पुलिस ने किशोर वाधवानी और उसके कर्मचारियों पर 377 (अप्राकृतिक कृत्य), 366 और 34 (सामूहिक रूप से अपराध करने) का केस दर्ज किया था। केस में आईपीसी की धारा 328 नहीं लगाई गई, जबकि महिला को अपराध करने के उद्देश्य से जूस में नशा या जहरीला पदार्थ दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।