15 हजार रुपये का ईनामी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hapur News - फोटो संख्या 10थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस

थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने देवीनगर थाना कोतवाली जिला हाथरस निवासी प्रिंस सिंह को उसके मकान से गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था। इस पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने आरोपी पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
आरोपी पर जिला हापुड़, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।