बघौली में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली-प्रताप नगर मार्ग पर स्थित पुल के पास बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान चलाया ग

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली-प्रताप नगर मार्ग पर स्थित पुल के पास बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई यातायात निरीक्षक श्रीकृष्ण पाल सिंह ने की। अभियान के दौरान सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उनसे हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा के संबंध में संवाद किया गया। श्रीकृष्ण पाल सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न सिर्फ हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि इससे हमारा जीवन भी सुरक्षित रहता है। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।