एयरफोर्स के दिवंगत जवान की अस्थि गंगा में हुईं विसर्जित, नदी में डूबने से हुए थे शहीद
Hapur News - एयरफोर्स के दिवंगत जवान की अस्थि गंगा में हुईं विसर्जित, नदी में डूबने से हुए थे शहीद

ड्यूटी के दौरान नदी में डूबकर जान गंवाने वाले एयरफोर्स के शहीद जवान कै अस्थियों का वैदिक रीति रिवाज से गंगा मैया में विसर्जित किया गया। जम्मू कश्मीर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान नदी में डूबने से एयरफोर्स के जवान नवीन कुमार निवासी गांव काकरोली जनपद भिवानी हरियाणा शहीद हो गए थे। जिनकी अस्थियों का कलश लेकर गुरुवार को गमजदा परिजन और सगे संबंधी ब्रजघाट तीर्थनगरी में पहुंचे। जिन्होंने नाव में सवार होकर पंडित द्वारा कराए गए मंत्रोच्चारण के बीच अस्थियों को वैदिक रीति रिवाज के बीच गंगा मैया की जलधारा में विसर्जित कर दिया। अस्थि विसर्जन के पश्चात शहीद जवान के परिजन पौराणिक गढ़ गंगानगरी में रहने वाले अपने कुल पुरोहित पंडित तरुण कौशिक के घर पहुंचे।
जहां अपने पूर्वजों की वंशावली का वर्णन सुनने के बाद शहीद फौजी का नाम पवित्र पोथी में दर्ज कराया गया। भाई नितिन कुमार ने बताया कि नवीन कुमार का बचपन से ही देश की सेवा करने का सपना था, जो चार साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। पंद्रह दिन पहले छुट्टी बीताकर ड्यूटी के लिए लेह लद्दाख को वापस लौट गए थे। नितिन ने बताया कि शहीद नवीन का रिश्ता तय होने पर घर में अजीब सी खुशी के बीच शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। परंतु नदी में डूबने की दुर्घटना होने पर नवीन कुमार शहीद हो गए, जिससे उनकी शादी को लेकर घर में चल रहीं सभी तैयारी मातम में बदल गई हैं। इस दौरान नितिन, दादा धर्मसिंह, भाई मोहित, प्रिंस जयवीर समेत कई परिजन और सगे संबंधी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।