पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छात्र आयुष ने जीता गोल्ड
Shamli News - श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज के छात्र आयुष गर्ग ने कजाकिस्तान में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज में उनका भव्य स्वागत किया गया। आयुष ने 290 किलोग्राम वजन उठाकर अंडर 82.50...

शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज के एक छात्र आयुष गर्ग ने कजाकिस्तान के स्टेट कारागंडा में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कॉलेज एवं जनपद शामली का नाम रोशन किया। गुरूवार को छात्र के कॉलेज में पहुँचने पर कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने छात्र का फूल मालाओं के द्वारा और मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया। उन्होने कहा कि कॉलेज के लिए आज बडे हर्ष और गौरव का विषय है कि कॉलेज के पूर्व छात्र आयुष गर्ग ने कॉलेज का नाम रोशन किया तथा छात्र के मन में कॉलेज के प्रति इतना अधिक सम्मान रहा कि छात्र ने सर्वप्रथम कॉलेज में आकर इसकी सूचना दी और हम सबके मन को रोमांचित कर दिया।
भारत में देहरादून, दिल्ली आदि में प्रतियोगिताएँ जीतकर छात्र कजाकिस्तान पहुंचा और भारत का ध्वज प्रथम स्थान पर फहराया। छात्र ने बताया कि इस कार्य में उसके ताऊ विनोद कुमार तथा उसके गुरू करन गिरि का विशेष सहयोग रहा। कजाकिस्तान में आयोजित एनपीए वर्ल्ड प्रतियोगिता में 15 देशों के प्रतियोगी प्रतिभाग करने के लिये आये थे जिसमें आयुष ने अंडर 82.50 ओपन केटेगरी में डैड लिफ्ट राउण्ड में 290 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता मल्टी स्पोर्टस फैडरेशन कजाकिस्तान के द्वारा आयोजित की गयी थी। मौके पर अनिल कुमार कश्यप, सतीश आत्रेय, घनश्याम सारस्वत, रामनाथ, शिव कुमार, फूलकुमार, राहुल सिंघल, अरविन्द जैन, छवि शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, अंजलि जैन, जौली गर्ग, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।